ETV Bharat / bharat

अमित शाह का 28 जनवरी से दो दिवसीय बंगाल दौरा स्थगित

author img

By PTI

Published : Jan 27, 2024, 7:26 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Union Home Minister Amit Shah : बिहार में बढ़ती राजनीतिक अनिश्चितता के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल का अपना दो दिवसीय दौरा स्थगित कर दिया है. इस दौरान उन्हें संगठनात्मक मामलों पर चर्चा के साथ ही सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करना था. West Bengal Visit

कोलकाता :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 28 जनवरी से प्रस्तावित दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरा टल गया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'अमित शाह की 28 जनवरी से होने वाली पश्चिम बंगाल की दो दिवसीय यात्रा स्थगित कर दी गई है. उनकी यात्रा की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी.'

बता दें कि अमित शाह को दो दिनों के व्यस्त कार्यक्रम के साथ रविवार को कोलकाता पहुंचना था. जिले के चार लोकसभा क्षेत्रों में संगठनात्मक मामलों पर चर्चा करने के लिए उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में उनकी एक संगठनात्मक बैठक होने वाली थी. कोलकाता में उनका आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्य भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ एक संगठन बैठक करने का कार्यक्रम था.

शाह को पूर्व मेदिनीपुर जिले के मेचेदा में 29 जनवरी को एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करना था,जो विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी का पैतृक जिला है.वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बंगाल की 42 संसदीय सीट में से भाजपा ने 18 सीट जीती थी और आगामी लोकसभा चुनाव में 35 से अधिक सीट हासिल करने का लक्ष्य रखा है. समझा जा रहा है कि बिहार में बढ़ती राजनीतिक अनिश्चितता की वजह से अमित शाह का दौरा स्थगित किया गया है. दूसरी तरफ जदयू प्रमुख नीतीश कुमार रविवार को 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार थी और राजद सहित अन्य गठबंधन दलों ने इसका समर्थन किया था. नीतीश कुमार की जदयू भी कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन की सहयोगी थी.

ये भी पढ़ें -भारत तीन साल में नक्सलवाद की समस्या से मुक्त हो जाएगा : अमित शाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.