ETV Bharat / bharat

PM मोदी की जीत के लिए अमित शाह ने तैयार किया ABC फॉर्मूला, विरोधियों के छूटेंगे पसीने - LOK SABHA ELECTION 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 10:46 PM IST

गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट तौर पर कहा, पन्ना प्रमुखों की भूमिका इस चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण है. पूरा फोकस अपने बूथ पर रखिए और श्रेणी वार हर बूथ को बांट लीजिए.

Etv Bharat
अमित शाह ने तैयार किया एबीसी फार्मूला (फोटो क्रेडिट: भारतीय जनता पार्टी मीडिया सेल)

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 मई के प्रस्तावित रोड शो से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 घंटे वाराणसी में बिताए. इस 20 घंटे के दौरान गृह मंत्री ने कई बैठकें कीं. बैठकों में गृह मंत्री ने पीएम मोदी के नामांकन और रोड शो को लेकर पूरा प्लान तैयार किया. इस दौरान उन्होंने मंडल प्रमुखों से लेकर जिला अध्यक्ष और बीजेपी के निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को भी उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराते हुए पीएम मोदी के जीत का अंतर 10 लाख रखने की जिम्मेदारी दी.

गृह मंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा कि मंत्री, विधायक, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष मंडल प्रमुख, बूथ प्रमुख और पन्ना प्रमुख अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मतदाताओं को बूथ तक लाने की स्ट्रैटेजी बनाएं. किसी भी हाल में इस बार मतदान का प्रतिशत कम नहीं होना चाहिए. गृहमंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के किए गए कार्यों के साथ केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं को इस पूरी सफलता से जोड़कर आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हम सभी की है. जीत का मार्जिन बढ़ाने के लिए पन्ना प्रमुख और बूथ प्रमुखों को पूरी तरह से सचेत होकर काम करना है. गृहमंत्री ने कहा कि एबीसी श्रेणी में बांटकर बूथ बड़े अंतर से जीतने की तैयारी कीजिए.

गृहमंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा पन्ना प्रमुखों की भूमिका इस चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण है. पूरा फोकस अपने बूथ पर रखिए और श्रेणी वार हर बूथ को बांट लीजिए. अपनी सूची देखी, जो बूथ आप हमेशा विधानसभा लोकसभा और नगर निकाय चुनाव में जीत रहे हैं. उन्हें ए और बी श्रेणी में रखकर आगे बढिए और यहां सबसे पहले मतदान कराए. इन मतदाताओं को हर हाल में 7 से 10 तक वोट डालने के लिए जागरूक करके मतदान स्थल तक लेकर पहुंचिए. अपने जेब में पन्ना प्रमुख ऐसे मतदाताओं की पूरी सूची रखें. उसे लेकर घर से मतदाताओं को बूथ तक लाकर मतदान करने का लक्ष्य आगे बढ़े.

इसके बाद सी ग्रेड में उन बूथों को रखकर आगे बढ़ें जहां आप कभी हार जाते हैं, कभी जीत जाते हैं या अपने प्रतिद्वंद्वी से काफी अच्छी टक्कर में रहते हैं. इन बूथों पर ए और बी ग्रेड के बूथों के मतदान के बाद जुट जाइए पूरी ताकत के साथ बूथों पर अंतिम ताकत लगाइए. शेष मतदाताओं को दोपहर में मतदान के लिए आगे लेकर आइए. सबसे पहले सभी पदाधिकारी सुबह 7 बजे ही अपने परिवार के साथ मतदान पूरा कर लीजिए और उसके बाद पूरा दिन लोगों को मतदान स्थल तक पहुंचाने के लिए प्रेरित कीजिए.

अमित शाह ने कहा कि 370 प्लस के लक्ष्य को हासिल करने के लिए 15 से 20 में तक विशेष बूथ अभियान चलाया जाएगा. हर बूथ में पन्ना प्रमुख के साथ वाटर ग्रेडिंग को क्रॉस चेक करेगा. हर पन्ना प्रमुख के जेब में 1 जून तक उसका पन्ना होना चाहिए. इस पन्ने में वोटर ग्रेडिंग को क्रॉस चेक किया जाएगा. दो बार घर-घर संपर्क कीजिए पहली बार कैलेंडर और स्टीकर के साथ और दूसरी बार हैंड बिल के साथ महिला मोर्चा अपनी जिम्मेदारी समझे और वह भी महिलाओं को एकजुट करें.

ये भी पढ़ें: PM मोदी के नामांकन में शामिल होंगे 12 सीएम और 20 केंद्रीय मंत्री, वाराणसी में मेगा रोड शो

ये भी पढ़ें: काशी में अमित शाह ने पीएम मोदी के रोड शो की परखी तैयारियां, आज प्रतापगढ़, गोंडा और रायबरेली में करेंगे जनसभा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.