ETV Bharat / bharat

बनारस पहुंचे 20 देशों के राजदूत, गंगा आरती का उठाया लुत्फ, विजिटर बुक में लिखा- हम सब बहुत भाग्यशाली - Foreign ambassadors Kashi visit

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 14, 2024, 7:50 AM IST

े्
पिे्प

वाराणसी में शनिवार को कई देशों के राजदूत पहुंचे. दशाश्वमेध घाट पर उन्होंने गंगा आरती का लुत्फ उठाया. इस दौरान वे काफी खुश नजर आए.

Foreign ambassadors Kashi visit

वाराणसी : बनारसी साड़ियों को प्रमोट करने के लिए रविवार को वाराणसी के नमो घाट पर एक बड़े फैशन शो का आयोजन किया जाएगा. इसमें मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए बनारसी कपड़ों को पहनकर मॉडल रैंप पर वॉक करेंगे. इस दौरान फेमस फिल्म स्टार रणवीर सिंह और कृति सेनन भी शो स्टॉपर के तौर पर मौजूद रहेंगे. इससे पहले शनिवार को 20 देशों के राजदूत काशी पहुंचे. उन्होंने शहर घूमने के साथ गंगा आरती का भी लुत्फ उठाया.

FOREIGN AMBASSADORS KASHI VISIT
FOREIGN AMBASSADORS KASHI VISIT
Foreign ambassadors Kashi visit
Foreign ambassadors Kashi visit

राजदूत क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट पहुंचे. यहां गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व विख्यात मां गंगा की आरती में शामिल हुए. भगवती मां गंगा की आरती देख सभी राजदूत मंत्रमुग्ध हो गए. वे कभी तस्वीर खींचते तो कभी सेल्फी लेते नजर आए. सभी अतिथियों का गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी सचिव हनुमान यादव द्वारा गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया. सभी डेलीगेट्स को जाते समय प्रसाद दिया गया.

Foreign ambassadors Kashi visit
Foreign ambassadors Kashi visit
Foreign ambassadors Kashi visit
Foreign ambassadors Kashi visit
Foreign ambassadors Kashi visit
Foreign ambassadors Kashi visit

जमाइका के राजदूत एचई जेसन केएम हॉल ने गंगा सेवा निधि के विजिटर बुक में लिखा कि आज गंगा के तट पर इस आरती में शामिल होकर बहुत सम्मानित और कृतज्ञ महसूस कर रहा हूं. सबके लिए शांति, प्यार और समृद्धि की कामना करता हूं. यूगांडा के हाई कमिश्नर ने लिखा कि भारत की संस्कृति और विश्व के प्रथम शहर में आना, ये हम सब लोगों के लिए एक बहुत अच्छा अनुभव रहा. गंगा सेवा निधि को धन्यवाद.

Foreign ambassadors Kashi visit
Foreign ambassadors Kashi visit

सूरीनाम के राजदूत अरुण कोएमर हार्डिएन ने लिखा कि आज का दिन हम सभी लोगों के लिए काफी विशेष है. भगवती मां गंगा की आरती देखकर आशीर्वाद और मां गंगा की अद्भुत शक्ति महसूस हुई. आप सबका धन्यवाद. अन्य देशों के भी राजदूत ने विजिटर बुक में अपनी प्रतिक्रियाएं लिखीं.

यह भी पढ़ें : काशी विश्वनाथ मंदिर की आय बढ़कर हुई 60 करोड़ सालाना, प्रशासन अब अन्य धार्मिक स्थलों पर खर्च करेगा रुपया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.