ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में राजनीतिक गहमागहमी, बीजेपी ने पवार की पार्टी के खिलाफ ये कहा - BJP on Sharad Pawars party

author img

By ANI

Published : May 9, 2024, 9:48 AM IST

BJP says All candidates of Sharad Pawars party are losing : लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के मतदान से पहले महाराष्ट्र की राजनीति में गहमागहमी है. राजनीतिक दलों की ओर से हार और जीत के दावे किए जा रहे हैं.

Sharad Pawar
शरद पवार (फाइल फोटो) (ANI)

पुणे: लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की सीटें काफी महत्व रखती है. निचले सदन में इस राज्य का बड़ा योगदान रहता है. राजनीतिक दलों की ओर से जीत के बड़े-बडे़ दावे किए जा रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने बुधवार को कहा, 'शरद पवार की पार्टी के सभी उम्मीदवार हार रहे हैं.' बावनकुले ने कहा, 'विपक्षी नेता सुप्रिया सुले भी हारने वाली हैं. गौरतलब है कि सुप्रिया सुले बारामती सीट से चुनाव लड़ रही हैं, जिसमें 6 विधानसभा सीटें शामिल हैं. इन सीटों में इंदापुर, बारामती, पुरंदर, भोर, खडकवासला और दौंड शामिल हैं.

बारामती में मुकाबला पवार बनाम पवार के बीच है क्योंकि सुप्रिया सुले के खिलाफ सुनेत्रा पवार चुनाव मैदान में हैं. शरद पवार के भतीजे अजित पवार हैं. शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा से अलग होकर अजित पवार ने अपनी पार्टी बनाई है. उन्होंने सुप्रिया सुले के खिलाफ अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को मैदान में उतारा है. सुले इसी निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार सांसद रह चुकी हैं और बारामती से चौथी बार सांसद बनने की उम्मीद कर रही हैं.

उन्होंने 2019 में बीजेपी उम्मीदवार कंचन राहुल कुल को हराकर यहां से जीत हासिल की थी. दो जुलाई 2023 को अजीत पवार द्वारा सात एनसीपी विधायकों के साथ उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) दो गुटों में टूट गई. अपनी 48 लोकसभा सीटों के साथ राज्य, उत्तर प्रदेश के बाद संसद के निचले सदन में दूसरा सबसे बड़ा योगदानकर्ता है, जो अपनी राजनीतिक विविधता और महत्वपूर्ण चुनावी प्रभाव के लिए जाना जाता है. महाराष्ट्र राष्ट्रीय राजनीति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. वर्ष 2019 के चुनावों में भाजपा 23 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, उसके बाद 18 सीटों के साथ शिवसेना थी.

अजीत पवार बारामती में अपने उम्मीदवार की जीत को लेकर आश्वस्त: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने बुधवार को विश्वास जताया और कहा कि बारामती संसदीय क्षेत्र से उनका उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे. यहां 7 मई को मतदान हुआ था. इन चुनावों में बारामती में सितारों का जमावड़ा देखने को मिला. अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार भाजपा के नेतृत्व वाले महा युति गठबंधन की उम्मीदवार हैं, जबकि उनकी बहन सुप्रिया सुले महा विकास अघाड़ी की उम्मीदवार हैं.

ये भी पढ़ें- तीसरे चरण में 61.45 प्रतिशत से अधिक मतदान, महाराष्ट्र में सबसे कम वोटिंग, जानें सभी राज्यों का हाल - Lok Sabha Election 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.