ETV Bharat / bharat

चुनाव आयोग का बड़ा फैसला: अजित गुट ही असली NCP, शरद पवार को झटका

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 6, 2024, 8:04 PM IST

Updated : Feb 6, 2024, 8:46 PM IST

Ajit Pawar faction is real NCP: महाराष्ट्र की सियासत को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला किया है. राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार गुट को लेकर इलेक्शन कमीशन ने कहा कि यही असली एनसीपी है.

Ajit Pawars faction is real NCP
अजित गुट ही असली शिवसेना

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है. चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि अजित गुट ही असली एनसीपी है. वहीं, शरद पवार गुट को बड़ा झटका लगा है. इलेक्शन कमीशन का यह फैसला अजित गुट के लिए बड़ी जीत मानी जा रही है. जानकारी के मुताबिक आयोग ने शरद पवार गुट को कल बुधवार शाम तक नई पार्टी के गठन के लिए तीन नाम देने को कहा है.

चुनाव आयोग ने अपने फैसले में कहा कि सबूतों के आधार पर यह फैसला किया गया है. आयोग ने कहा कि अजित पवार गुट को एनसीपी का नाम और चुनाव चिह्न को इस्तेमाल करने का अधिकार है. बता दे, दोनों गुटों के बीच करीब 6 महीने से पार्टी की पहचान को लेकर रस्साकसी जारी थी. आयोग ने आज इस विवाद को निपटा दिया. इस फैसले में चुनाव आयोग ने याचिका के सभी पहलुओं का पालन किया है.

आयोग की मानें तो शरद पवार गुट समय रहते इस पर कोई फैसला नहीं ले सका. जिसके चलते अजित गुट को सफलता मिली.

पिछले साल एनडीए में शामिल हुए अजित पवार

बता दें, पिछले साल 2 जुलाई को अजित पवार अपने समर्थकों समेत एनडीए में शामिल हुए थे. जिसके बाद अजित पवार ने पार्टी पर अपना दावा ठोंक दिया. बढ़ते विवाद के चलते यह मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया. आयोग के समक्ष दोनों गुटों ने अपनी-अपनी बातें रखीं, लेकिन फैसला अजित गुट के पक्ष में गया.

Last Updated : Feb 6, 2024, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.