ETV Bharat / bharat

एआईएमआईएम का लक्ष्य मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से रोकना है: असदुद्दीन ओवैसी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 2, 2024, 9:44 PM IST

Asaduddin Owaisi
असदुद्दीन ओवैसी

Asaduddin Owaisi On PM Narendra Modi : एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा सरकार पर तीखी हमला किया. इस दौरान उन्होंने कई अन्य राजनीतिक दलों पर गंभीर आरोप भी लगाए. पढ़ें पूरी खबर..

हैदराबाद : एआईएमआईएम प्रमुख व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने देश के कुछ राजनीतिक दलों पर धर्मनिरपेक्षता की आड़ में परोक्ष रूप से भाजपा का समर्थन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम का अंतिम लक्ष्य है कि नरेंद्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री न बने और भाजपा को दोबारा सत्ता में आने से रोकना है. इस लक्ष्य के लिए वे लगातार संघर्ष करते रहेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि वह हैदराबाद में एआईएमआईएम को नुकसान पहुंचाने के लिए पर्दे के पीछे चल रही साजिशों की सावधानीपूर्वक जांच कर रहे हैं और इसे नाकाम किया जायेगा. इस दौरान उन्होंने एआईएमआईएम के नेताओं से भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए संघर्ष करने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अगले 50 से 55 दिनों तक दिन-रात कड़ी मेहनत कर एक बार फिर हैदराबाद में एआईएमआईएम का झंडा फहराने को कहा. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि एक तरफ रमजान का महीना और रोजा होगा. दूसरी तरफ चुनाव अभियान के बीच समन्वय बनाकर काम करें.

एआईएमआईएम की 66वीं वर्षगांठ समारोह के अवसर पर असदुद्दीन ने दारेस्सलाम स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी के झंडे का अनावरण किया. इसके बाद आयोजित जनसभा में ओवैसी ने कहा कि अपने 66 साल के शासनकाल में एआईएमआईएम ने कई समस्याओं को दूर किया और कई लड़ाइयां लड़ीं. उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम जनता की समस्याओं को सुलझाने में हमेशा आगे रहती है, जो भी उनके पार्टी कार्यालय का दरवाजा खटखटाएगा, उनकी समस्याओं को हल करने के लिए वह कड़ी मेहनत करेंगे.

उन्होंने कहा कि उन्हें संसद में जनता के मुद्दों पर केंद्र सरकार से सवाल पूछने का सम्मान प्राप्त है. उन्होंने आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश की जनता का कोई भला नहीं हुआ. असदुद्दीन ने कहा कि केंद्र नौकरी देने में विफल रहा है. इस बैठक में पार्टी के विधायक और नेता शामिल हुए.

ये भी पढ़ें - AAP के सुंदरकांड पर असदुद्दीन ओवैसी ने कसा तंज, कहा- क्या सुंदरकांड पाठ शिक्षा है या सेहत ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.