ETV Bharat / bharat

होतम निषाद का विवादित बयान, कहा- स्वामी प्रसाद पर जूता फेंकने वाले का हाथ काटने पर देंगे 11 लाख का इनाम - swami prasad shoe controversy

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 10:39 AM IST

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें वह स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाले का हाथ काटने की बात कहते नजर आ रहे हैं.

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी ने दिया विवादित बयान.
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी ने दिया विवादित बयान. (Photo credit; ETV Bharat)

आगरा : फतेहपुर सीकरी लोकसभा से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद का बेतुका बयान सामने आया है. इसमें वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर जूता फेंकने वाले का हाथ काटने पर 11 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में वह कह रहे हैं कि काफिले को काली झंडी दिखाने और स्याही फेंकने वाले की जीभ काटने वाले को भी वह इतनी ही रकम बतौर इनाम देंगे. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है.

बता दें कि राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के टिकट पर होतम सिंह निषाद आगरा की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर चुनाव मैदान में हैं. तीन मई को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य आगरा के फतेहाबाद में चुनावी सभा के लिए आ रहे थे. इस दौरान फतेहाबाद तिराहे पर अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को रोक कर हंगामा किया. काले झंडे दिखाए और स्याही भी फेंकी थी.

पुलिस ने लाठियां फटकार कर हंगामा करने वालों को भगाया था. इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य जब डौकी के पास पेंतीखेडा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो आगे की पंक्ति में बैठे योगी यूथ बिग्रेड के महानगर अध्यक्ष ने जूता फेंक दिया था. गनीमत ये रही कि जूता स्वामी प्रसाद मौर्य को नहीं लगा.

इस घटना के बाद अब होतम सिंह निषाद का वीडियो रविवार देर रात सामने आ गया. 6 मिनट से अधिक के इस वीडियो में वह ऐलान कर रहे हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाले का हाथ काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देंगे. काले झंडे दिखाने और स्वाही फेंकने वाले की जीभ काटने वाले को भी 11 लाख रुपये का इनाम देंगे. दोनों ने ऐसा करके ओबीसी समाज का अपमान किया है. होतम सिंह ने रामायण को लेकर भी की गलत टिप्पणी की है.

अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी और योगी यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय कुमार तोमर का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य को काले झंडे दिखाने, स्याही और जूते जूते फेंकने की घटना के पीछे का कारण पूर्व में रामचरित मानस समेत हिंदू-देवी देवताओं पर उनके दिए बयान हैं. स्वामी प्रसाद अक्सर हिंदू धर्म के ग्रंथों और देवी -देवताओं पर टिप्पणी करते रहते हैं.

वहीं वीडियो सामने आने के बाद योगी यूथ ब्रिगेड और अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. उनका कहना है कि इस बारे में पुलिस से शिकायत करेंगे. योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने कहा कि, इस बारे चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे. इसके साथ ही आगरा पुलिस से सुरक्षा दिलाने की मांग भी की जाएगी. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे.

यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी के आने से पहले अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी 12 गाड़ियों में तोड़फोड़, युवक घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.