ETV Bharat / bharat

यूपी पुलिस के बाद अब ED ने भी यू-ट्यूबर एल्विश यादव पर दर्ज किया केस, होटल मालिकों से भी होगी पूछताछ - elvish yadav money laundering

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 11:44 AM IST

ईडी ने भी एल्विश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
ईडी ने भी एल्विश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. (ईटीवी भारत)

यू ट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. पुलिस के बाद अब ईडी ने भी उन पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में की गई है.

लखनऊ : मशहूर यू-ट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रहीं हैं. अब सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में ईडी ने भी उन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एल्विश यादव के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत लखनऊ में केस दर्ज किया गया है. जहर की खरीद-फरोख्त के मामले में पीएमएलए एक्ट के तहत लखनऊ यूनिट ने जांच शुरू कर दी है. जल्द एल्विश यादव से पूछताछ की जाएगी. ईडी हेडक्वार्टर की ओर से निर्देश मिलने के बाद लखनऊ जोनल की टीम सक्रिय हो गई है. मामले में ईडी बड़े होटल, रिजॉर्ट्स और फार्म हाउस के मालिकों से भी पूछताछ करेगी.

भाजपा सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स के गौरव गुप्ता ने नोएडा के सेक्टर 49 में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके आधार पर एल्विश यादव और 5 अन्य लोगों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था. 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने एल्विश समेत 5 लोगों की गिरफ्तारी की थी. आरोप था कि एल्विश यादव सांपों का जहर सप्लाई करते हैं. वह जिंदा सांपों के साथ गैंग के सदस्यों का वीडियो शूट कराते हैं और गैरकानूनी रेव पार्टी भी करते हैं.

इस पूरे मामले में एनसीआर के बड़े होटलों, फार्म हाउस, रेव पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई करने की बात भी सामने आई थी. कई दिनों तक यह मामला सुर्खियों में रहा था. एल्विश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. फिलहाल एल्विश यादव जमानत पर बाहर हैं. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने खुद के बेकसूर बताया था. कहा था कि उनकी सफलता को कुछ लोग पचा नहीं पा रहे, इसलिए उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं.

यह भी पढ़ें : जेल से छूटने के 22 दिन बाद एल्विश यादव ने खरीदी करोड़ों की लग्जरी कार, फैंस को दिखाई झलक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.