ETV Bharat / bharat

जैकलीन फर्नांडीज ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ कोर्ट में दायर  शिकायत वापस ली

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 14, 2024, 5:04 PM IST

Updated : Feb 14, 2024, 5:33 PM IST

Jacqueline withdraws complaint : अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में एक एक याचिका दायर की थी. जिसे उन्होंने वापस ले लिया है.

जैकलीन फर्नांडीज ने ठग सुकेश की शिकायत वापस ली
जैकलीन फर्नांडीज ने ठग सुकेश की शिकायत वापस ली

नई दिल्ली: 200 करोड़ रुपये की मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपी और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में दायर याचिका वापस ले ली है. एडिशनल सेशंस जज चंदर जीत सिंह ने जैकलीन को याचिका वापस लेने की अनुमति दी.

जैकलीन ने याचिका दायर कर कहा था कि सुकेश चंद्रशेखर मीडिया को पत्र लिख रहा है. जैकलीन ने इन पत्रों को अपनी गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बताते हुए इनको मीडिया में जारी करने पर रोक लगाने की मांग की थी. ये पत्र मीडिया के जरिए सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए. इससे जैकलीन को मानसिक परेशानी से गुजरना पड़ा.

बता दें कि इस मामले में जैकलीन फर्नांडीज जमानत पर है. पटियाला हाउस कोर्ट ने 15 नवंबर 2022 को जैकलीन फर्नांडीज को जमानत दी थी. 31अगस्त 2022 को कोर्ट ने जैकलीन फर्नाडीज के खिलाफ दायर पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. 17 अगस्त 2022 को ईडी ने पूरक चार्जशीट दाखिल किया था. ईडी ने पूरक चार्जशीट में जैकलीन को आरोपी बनाया था. ईडी इस मामले में जैकलीन की सात करोड़ रुपए की संपत्ति अप्रैल 2025 में जब्त कर चुका है.

ईडी की चार्जशीट के मुताबिक इस मामले के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने पांच करोड़ 71 लाख रुपए से ज्यादा के गिफ्ट दिए थे. सुकेश अपनी सहयोगी पिंकी ईरानी के जरिए जैकलीन को गिफ्ट पहुंचाने का काम करता था. इन गिफ्टों में 52 लाख रुपए का घोड़ा और 9 लाख रुपए की एक पारसी बिल्ली भी शामिल है.

ये भी पढ़ें : जैकलीन फर्नांडीज ने सुकेश चन्द्रशेखर पर लगाया उत्पीड़न और जेल से धमकी देने का आरोप
जैकलीन ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर अपने खिलाफ दायर एफआईआर को निरस्त करने की मांग की है. ये याचिका हाईकोर्ट में लंबित है. जैकलीन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि उसके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं. जैकलीन ने कहा है कि सुकेश चंद्रशेखर ने तो उसके साथ फर्जीवाड़ा किया ही साथ ही अदिति सिंह ने भी फर्जीवाड़ा किया. जैकलीन ने कहा है कि उसे सुकेश चंद्रशेखर ने टारगेट किया और उसका मनी लाउंड्रिंग मामले में कोई हाथ नहीं है. जैकलीन ने सुकेश चंद्रशेखर के उस दावे को भी खारिज किया है कि वो उसके साथ रिलेशनशिप में हैं.

ये भी पढ़ें : 200 करोड़ की ठगी के मामले में एफआईआर निरस्त करने की जैकलीन फर्नांडीज की मांग पर ईडी को दिल्ली हाई कोर्ट का नोटिस

Last Updated : Feb 14, 2024, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.