ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: तीन छात्राओं पर एसिड से हमला, आरोपी गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 4, 2024, 12:48 PM IST

Acid attack on Three female college students, Accused arrested
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में कॉलेज की तीन छात्रओं पर एसिड से हमला, आरोपी गिरफ्तार

Acid attack on Three female college students: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में कॉलेज की तीन छात्राओं पर युवक ने एसिड से हमला कर दिया. पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अपनी पहचान छुपाने के लिए मास्क और टोपी पहने युवक एक बोतल लेकर उनके पास आया और उनके चेहरे को निशाना बनाकर तेजाब फेंक दिया.

दक्षिण कन्नड़: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के एक सरकारी कॉलेज की तीन छात्रओं पर एसिड से हमला करने की खबर सामने आ रही है. एसिड अटैक से छात्राएं गंभीर रूप से झुलस गई हैं. उन्हें कडाबा सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. सोमवार सुबह कड़ाबा में सरकारी कॉलेज के पास एक बदमाश ने तीन कॉलेज छात्रों पर एसिड हमला किया. इस मामले में केरल के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान अबिन के रूप में की गई है जिसकी उम्र 23 साल है. वह केरल से एमबीए की पढ़ाई कर रहा है. लड़की और आरोपी एक ही समुदाय के हैं.

पीड़ित छात्राएं दूसरी पीयूसी की पढ़ाई कर रही हैं. आरोपी कॉलेज स्टूडेंट की तरह मास्क और टोपी पहनकर आया था. घटना उस वक्त हुई जब छात्र कॉलेज परिसर में परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. घटना में एक छात्रा गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है, उसके बगल में बैठी दो अन्य मामूली रूप से झुलस गई.

इस बारे में जानकारी देने वाले एसपी ऋषियंत सी.बी. ने कहा कि, 'एक ऐसी घटना हुई थी जहां सरकारी प्री-ग्रेजुएट कॉलेज, कदबा में एक युवक ने कॉलेज परिसर में एक महिला छात्रा पर एसिड फेंक दिया. घटना के दौरान छात्र के बगल में मौजूद दो अन्य छात्राओं पर भी तेजाब पड़ा और उन्हें मामूली चोटें आईं. आरोपी अबिन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और उससे पूछताछ जारी है. आरोपी और एसिड अटैक छात्रा एक ही समुदाय के हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी ने प्यार में नाकामी के चलते इस वारदात को अंजाम दिया. मामला दर्ज कर जांच की जाएगी'.

पढ़ें: कर्नाटक : खेत के गड्ढे में एक ही परिवार के तीन लोग डूबे, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.