ETV Bharat / bharat

एक्सीडेंटल फायरिंग में जवान को लगी गोली, एयरलिफ्ट कर रायपुर में किया गया भर्ती - Accidental Firing

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 22, 2024, 12:57 PM IST

Updated : May 22, 2024, 7:48 PM IST

Accidental Firing in Narayanpur छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक्सीडेंटल फायरिंग में जवान को गोली लगी. जिससे जवान गंभीर घायल हो गया. जवान को रायपुर एयरलिफ्ट रेफर किया गया है. एक्सीडेंटल फायर में ये गोली लगी है. Narayanpur News

Accidental Firing in Narayanpur
नारायणपुर में एक्सीडेंटल फायरिंग (ETV Bharat)

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में एक जवान को गोली लगी. ITBP हेडक्वॉर्टर में ये घटना हुई. जवान को कांधे में गोली लगी है. काफी खून बह जाने से जवान की हालत गंभीर बनी हुई है. जवान को रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है.

एक्सीडेंटल फायरिंग में जवान घायल: बताया जा रहा है कि ITBP हेडक्वॉर्टर में एक्सीडेंटल फायरिंग में जवान को गोली लगी. घायल जवान का नाम मनीष एम है, जो केरल के कोल्लम जिले का रहने वाला है. ITBP 53 बटालियन के जवान की नक्सल प्रभावित नारायणपुर में ड्यूटी लगी है.

कब की है घटना: बुधवार सुबह करीब 8 से 9 बजे के बीच नक्सली मोर्चे पर तैनात जवान से एक्सीडेंटल फायरिंग हो गई जिसमें जवान को कंधे में गोली लग गई. गोली लगने से आईटीबीपी जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल जवान रायपुर रेफर: गोली लगने के बाद घायल जवान को पहले नारायणपुर जिला हॉस्पिटल लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए चौपर से एयरलिफ्ट करके रायपुर भेजा गया है. नारायणपुर एडिशनल एसपी राबिंसन गुरिया ने घटना की पुष्टि की है.

गरियाबंद में क्रॉस फायरिंग में जवान घायल: हाल ही में गरियाबंद ओडिशा बॉर्डर पर ओडिशा के स्पेशल ग्रुप के जवान को गोली लग गई थी. गरियाबंद अस्पताल में इलाज के बाद जवान को रायपुर रेफर किया गया. बाद में इस बात की पुष्टि हुई कि नक्सलियों के साथ क्रॉस फायरिंग में जवान को गोली लगी.

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में फायरिंग, नक्सलियों के साथ क्रॉस फायरिंग में ओडिशा के जवान को गले में लगी गोली - Firing in Gariaband
बस्तर में बदलाव की बयार, विकास की रफ्तार में शामिल हो रहे सिलगेर वासी, ईटीवी की ग्राउंड रिपोर्ट - BASTAR People Changed Mind
बस्तर में लाल आतंक पर कसा शिंकजा, सुकमा में दस नक्सली गिरफ्तार - Red Terror In Bastar


Last Updated : May 22, 2024, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.