ETV Bharat / bharat

जेल से निकलकर पुराने तेवर में दिखे संजय सिंह, कहा- केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे, हम डरने वाले नहीं... - Sanjay Singh released from jail

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 3, 2024, 8:39 PM IST

Updated : Apr 3, 2024, 10:48 PM IST

Sanjay Singh released from jail: आप सांसद संजय सिंह को बुधवार शाम जेल से रिहा कर दिया गया है. उनके जेल से बाहर आने के बाद सड़क पर आप नेताओं व कार्यकर्ताओं का हुजूम नजर आया. इसके बाद उन्होंने AAP कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

SANJAY SINGH RELEASED FROM JAIL
SANJAY SINGH RELEASED FROM JAIL

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह बुधवार को छह महीने बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'जश्न मनाने का वक्त नहीं आया है, संघर्ष का वक्त है. हमारे पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया अब भी जेल में हैं. मुझे भरोसा है कि जेल के ताले टूटेंगे और वे बाहर आएंगे.' उनके बाहर आने पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज व उनके पिता भी पहुंचे और खुशी जाहिर की. जेल से निकलकर संजय सिंह सीधे अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे और सुनीता केजरीवाल से मिले.

इसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यालय से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता हमारे परिवार है. आज जेल से छूटते ही काम में लग गया हूं. जश्न का वक्त नहीं ये संघर्ष का वक्त है. उन्होंने कहा, "हम आपकी (बीजेपी की) सभी चालें जानते हैं, लेकिन (दिल्ली के सीएम) अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे, और दिल्ली के 2 करोड़ लोगों की सेवा करना जारी रखेंगे. मैं देश के तानाशाह को बताना चाहता हूं कि यह AAP है, हम एक आंदोलन से पैदा हुए थे. आप हमारी पार्टी को नष्ट करना चाहते हैं? आपने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन को जेल भेज दिया है. क्या था उनका अपराध? उनका अपराध यह था कि वे दिल्ली के 2 करोड़ लोगों को बेहतर शिक्षा देना चाहते थे."

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा गया कि शरद रेड्डी ने भाजपा को 55 करोड़ रुपये दिए हैं. उन्हें भाजपा ने किंगपिन से किंग बनाया गया. हमारे नेता 100 प्रतिशत ईमानदार हैं और वे सच्चाई के साथ बाहर आएंगे. साथ ही उन्होंने अभिषेक मनु सिंघवी का धन्यवाद ज्ञापित किया.

इससे पहसे संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह ने कहा था कि, 'सेलिब्रेशन नहीं करेंगे. वहीं मंदिर जाने की बात उन्होंने समय कम होने की बात कही. साथ ही कहा था कि वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. यह मुश्किल की घड़ी थी, लेकिन अब ये बादल छट चुके हैं. उनके सामने आते ही लोगों का उत्साह दोगुना हो जाएगा.'

उनके अलावा उनके पिता दिनेश सिंह ने कहा था कि, 'यह जो निर्णय आया, वह मेरे पिछले अनुभव के आधार पर अप्रत्याशित था. जब व्यक्तित्व और पद के अनुसार व्यवहार नहीं करता और जो बोलता है वह नहीं करता तो म मुझे यह नाटक लगता है. आपसे अच्छा तो मैं डकैत का आभारी रहूंगा, जानता हूं की उसका यही चरित्र है, मुझे केवल उस मालिक से उम्मीद थी, जिसने दुनिया बनाई.'

यह भी पढ़ें-बिना इजाजत दिल्ली नहीं छोड़ सकेंगे संजय सिंह, इन शर्तों के साथ 6 महीने बाद जेल से रिहा हुए AAP सांसद

बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले केस में उन्हें पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था. इसी मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी. जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने यह फैसला सुनाया.

यह भी पढ़ें-6 महीने बाद संजय सिंह जेल से 'आजाद', क्यों हुई थी गिरफ्तारी?, कब क्या हुआ, जानिए

Last Updated : Apr 3, 2024, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.