ETV Bharat / bharat

AAP नेता संजय सिंह ने दूसरी बार ली राज्यसभा सदस्य की शपथ, पत्नी ने जाहिर की खुशी

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 19, 2024, 1:46 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 2:01 PM IST

Sanjay Singh took oath as MP: आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने आज मंगलवार को दूसरी बार राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ग्रहण की है. इस पर उनकी पत्नी ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा- वह निश्चित रूप से उन सभी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे जो अरविंद केजरीवाल ने उन्हें दी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

आप नेता संजय सिंह ने ली राज्यसभा सदस्य की शपथ

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने मंगलवार को राज्यसभा सदस्य की शपथ ली. तीन दिन पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने संसद जाकर राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने की इजाजत दी थी. राउज एवेन्यू कोर्ट ने जेल प्रशासन को संजय सिंह को 19 मार्च को शपथ लेने के लिए संसद ले जाने की इजाजत दी थी.

मंगलवार को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संजय सिंह को राज्यसभा के सदस्य की शपथ दिलाई. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य एनडी गुप्ता भी मौजूद थे. आप सांसद संजय सिंह जनवरी में दूसरी बार राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए हैं, निर्वाचित होने के बावजूद संजय सिंह का मामला प्रिविलेज कमेटी में लंबित होने के चलते शपथ नही दिलायी जा सकी थी. लेकिन अब शपथ के लिए मंजूरी मिलने के बाद उन्होंने राज्यसभा सदस्य की लिए शपथ ली है. जनहित के तमाम मुद्दों पर निर्भीकता से अपनी बात रखने वाले संजय सिंह का सांसद के रूप में यह दूसरा कार्यकाल है.

राज्यसभा की सदस्यता लेने पर संजय सिंह की पत्नी अनिता सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, "यह हमारे लिए खुशी का दिन है. आखिरकार उन्होंने शपथ लिया. वह निश्चित रूप से उन सभी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे जो अरविंद केजरीवाल ने उन्हें दी हैं. लड़ाई लंबी है और सच्चाई की जीत होती है. हमें उम्मीद है संजय सिंह संसद में जनता की आवाज को बुलंद करेंगे. आज भले ही सत्ता पक्ष द्वारा राजनीतिक द्वेष के चलते उन्हें जेल में बंद कर दिया गया हो लेकिन संसद में उनकी बेबाक आवाज एवं जन हित के लिए उनके अविरत संघर्ष का साक्षी पूरा देश रहा है."

Last Updated :Mar 19, 2024, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.