ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली मेट्रो को राहत, डीएएमईपीएल के 8 हजार करोड़ के मामले में क्यूरेटिव याचिका को अनुमति दी - SC allows DMRC plea

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 10, 2024, 1:50 PM IST

SC allows DMRC plea against DAMEPL: सुप्रीम कोर्ट से डीएमआरसी को आज बड़ी राहत मिली है. एक मध्यस्थता पंचाट ने डीएमआरसी को 8000 करोड़ रुपए अनिल अंबानी की डीएएमईपीएल को देने का फैसला सुनाया था. इस संबंध में आज सुप्रीम कोर्ट ने डीएमआरसी की क्यूरेटिव पीटिशन को स्वीकार कर लिया. पढ़ें 'ईटीवी भारत' के लिए सुमित सक्सेना की रिपोर्ट...

A patent illegal award SC allows DMRC plea against DAMEPL
सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली मेट्रो को राहत

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को डीएमआरसी को रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की सहायक कंपनी डीएएमईपीएल (DAMEPL) को लगभग 8,000 करोड़ रुपये का भुगतान करने के निर्देश देने वाले एक मध्यस्थ फैसले के खिलाफ सुधारात्मक याचिका की अनुमति दे दी.

भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने अदालत के पिछले फैसले को रद्द कर दिया, जिसमें डीएमआरसी को डीएएमईपीएल को 8,000 करोड़ रुपये का मध्यस्थ पुरस्कार देने का निर्देश दिया गया था. सीजेआई ने पीठ की ओर से फैसला सुनाते हुए कहा, 'इस अदालत के पास अनुच्छेद 136 में हस्तक्षेप करने का कोई वैध आधार नहीं है.

पीठ में न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत भी शामिल थे. विस्तृत निर्णय आज दिन में अपलोड किया जाएगा. 20 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की सहायक कंपनी, डीएएमईपीएल को भुगतान करने के निर्देश देने वाले एक मध्यस्थ फैसले के खिलाफ डीएमआरसी द्वारा दायर एक उपचारात्मक याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया था.

डीएमआरसी ने सितंबर 2021 में शीर्ष अदालत में एवार्ड को चुनौती देने वाली अपनी अपील खो दी थी. इसके बाद डीएएमईपीएल ने एवार्ड को निष्पादित करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया. पिछले साल अगस्त में शीर्ष अदालत ने उच्च न्यायालय से सुधारात्मक याचिका पर फैसला होने तक कार्यवाही स्थगित करने को कहा था.

डीएमआरसी का प्रतिनिधित्व कर रहे अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी और वरिष्ठ अधिवक्ता केके वेणुगोपाल ने शीर्ष अदालत के समक्ष दलील दी कि अनुबंध समाप्त होने के बाद जुलाई 2013 से डीएमआरसी द्वारा हवाईअड्डा लाइन का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है. डीएएमईपीएल ने 22.7 किमी एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के संचालन के अनुबंध को जारी रखने में सुरक्षा संबंधी मुद्दे उठाए थे, जिसके बाद डीएमआरसी (DMRC) ने अक्टूबर 2012 में अनुबंध रद्द कर दिया.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.