ETV Bharat / bharat

केरल के कासरगोड में 50 लाख की चोरी, एटीएम वाहन की खिड़की तोड़ ले उड़े नोटों की गड्डी - Theft From ATM Vehicle

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 27, 2024, 10:27 PM IST

theft of 50 lakhs
50 लाख की चोरी

Theft From ATM Vehicle, केरल के उप्पला में एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है. यहां एटीएम में पैसे भरने वाली वैन से चोरों ने करीब 50 लाख रुपये दिन-दहाड़े चोरी कर लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कासरगोड: केरल में मंजेश्वरम के उप्पला के पास एटीएम में पैसे भरने का काम करने वाली एक निजी एजेंसी के वाहन से दिनदहाड़े हुई, चोरी में 50 लाख रुपये की नकदी चोर ले गए. निजी बैंक के एटीएम में हुई चोरी एक रहस्य बन गई है.

पुलिस का कहना है कि एजेंसी ने लापरवाही से पैसे का प्रबंधन किया. जब एटीएम में पैसे भरने के लिए वाहन जाता है, तो एक सुरक्षा अधिकारी बंदूक के साथ होता है. लेकिन यहां ऐसी कोई सावधानियां नहीं थीं. वाहन में अनुबंधित कंपनी के केवल दो कर्मचारी सवार थे. वाहन में कोई सुरक्षा ग्रिल भी नहीं थी और गाड़ी में लगा सीसीटीवी भी बंद था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह चोरी उप्पला शहर में हुई, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. गाड़ी रोकने के दस मिनट बाद चोरों ने गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और पैसे लेकर निकल गए. यह वारदात बुधवार दोपहर 2:30 बजे की है. मंजेश्वरम पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को बैग लेकर घूमते एक संदिग्ध व्यक्ति की सीसीटीवी फुटेज मिली है. पैसे निजी एजेंसी की गाड़ी में उप्पला बस स्टैंड के सामने एटीएम में भरने के लिए लाये गये थे. गाड़ी के सबसे पीछे वाले डिब्बे में पैसे रखे हुए थे. जब गाड़ी उप्पला पहुंची, तो स्टाफ ने एटीएम भरने के लिए 50 लाख रुपये के दो बंडल बीच की सीट पर रख दिए.

फिर कर्मचारी गाड़ी को लॉक कर एटीएम में पहले 50 लाख भरने के लिए एटीएम काउंटर पर गए. इसी दौरान चोरों ने गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और सीट पर रखे 50 लाख रुपये चोरी कर लिये. पुलिस ने लुटेरों की तलाश के लिए सर्च अभियान तेज कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.