ETV Bharat / bharat

मोतिहारी में मैट्रिक परीक्षा में 20 छात्राएं बेहोश, अधिकारियों बोले- 'खाली पेट आई थी परीक्षा देने'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 21, 2024, 11:09 PM IST

Matric Exam 2024: बिहार के मोतिहारी में मैट्रिक परीक्षा के दूसरे पाली में 20 छात्राएं बेहोश हो गई. आनन-फानन में इलाज के लिए ढ़ाका अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के के बाद चिकित्सकों ने बच्चियों को उनके घर भेज दिया. तबियत खराब होने से पहले दिन छात्रा की परीक्षा भी प्रभावित हो गयी. मामला पूर्वी चम्पारण जिला के उच्च माध्यमिक विद्यालय ढ़ाका का है.पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में मैट्रिक परीक्षा में छात्राएं बेहोश हो गई. मामला जिले के पूर्वी चम्पारण जिला के उच्च माध्यमिक विद्यालय ढ़ाका परीक्षा केंद्र का है, जहां परीक्षा देने के क्रम में 20 छात्रा बेहोश हो गई. छात्रा को तत्काल इलाज के लिए ढ़ाका अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के के बाद चिकित्सकों ने बच्चियों को उनके घर भेज दिया. इस कारण वह पूरी परीक्षा नहीं दे पाई.

मोतिहारी में 20 छात्राएं बेहोश : सिकरहना एसडीओ सुश्री निशा स्कूल पहुंची और एम्बुलेंस से सभी बच्चियों को अस्पताल भेजवाया. ढ़ाका अनुमंडलीय आस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुधीर कुमार गुप्ता के अनुसार सभी बच्चियों को इलाज के बाद भेज दिया गया. दरअसल, उच्च माध्यमिक विद्यालय ढ़ाका में बने केंद्र पर मैट्रिक परीक्षा चल रही थी. परीक्षा के दूसरी सिटिंग में अंग्रेजी विषय की परीक्षा चल रही थी।उसी दौरान अचानक एक-एक कर छात्राएं बेहोश होने लगी. इससे हड़कंप मच गया.

इलाज के बाद भेज दिया गया घर : केंद्राधीक्षक ने ढ़ाका अनुमंडलीय अस्पताल में घटना की सूचना दी. साथ ही वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. सिकरहना एसडीओ सुश्री निशा समेत कई अधिकारी केंद्र पर पहुंचे और सभी बच्चियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया. अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि लगभग 20 बच्चियां इलाज के लिए आयी थी.जिनका इलाज करके उन्हें घर भेज दिया गया है. सभी बच्चियां स्वस्थ हैं.

"10 से पंद्रह बच्चियां बेहोश हुई थी. इन बच्चियों से मैंने बात की और पूछा तो पता चला कि ये बच्चियां बिना कुछ खाये परीक्षा देने आयी थी. इसी करण बेहोश हो गई थी. सभी बच्चियां अब स्वस्थ हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है." -निशा, एसडीओ, सिकरहना

ये भी पढ़ें

Matric Exam 2023: बगहा में मैट्रिक परीक्षा में एक छात्रा बेहोश, एंबुलेंस से लाया गया अस्पताल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.