उत्तराखंड

uttarakhand

शांतिकुंज हरिद्वार ने निकाली तिरंगा बाइक रैली, पर्यावरण संरक्षण का भी दिया संदेश

By

Published : Aug 15, 2022, 7:18 AM IST

शांतिकुंज हरिद्वार भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के जश्न में डूबा हुआ है. धर्म और आध्यात्म के मंदिर में देशप्रेम की बयार है. शांतिकुंज परिवार ने भी आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेते हुए तिरंगा बाइक रैली निकाली. देशप्रेम के साथ शांतिकुंज ने पर्यावरण जनजागरण रैली भी निकाली. रैली को शांतिकुंज के व्यवस्थापक महेन्द्र शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में शामिल सात वाहनों में राष्ट्र प्रेम को जीवंत करने वाला तथा पर्यावरण संरक्षण को लेकर भव्य एवं जीवन्त झांकियां सजाईं गयीं थीं. रैली में शामिल साधक आजादी का अमृत महोत्सव एवं पर्यावरण संरक्षण की महत्ता दर्शाते हुए पोस्टर्स, बैनर्स आदि से लोगों को जागरूक कर रहे थे. इस अवसर पर अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या ने कहा कि तिरंगा भारत वर्ष की आन बान शान का प्रतीक है. गायत्री परिवार के संस्थापक एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने आजादी के दिनों में अंग्रेजों के सामने तिरंगे का अपमान सहन नहीं किया था. तभी से वे आजादी के मतवाले श्रीराम मत्त के रूप में जाने जाने लगे. संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने तिरंगा की शान के लिए तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए बढ़-चढ़कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details