उत्तराखंड

uttarakhand

Watch Video: बाघिन की दहाड़ से दहला कार्बेट पार्क, एग्रेसिव मोड में जिप्सी पर झपटी, दहशत में पर्यटक

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 7, 2024, 12:11 PM IST

Updated : Jan 7, 2024, 12:17 PM IST

दहाड़ते हुए लोगों की ओर दौड़ी बाघिन

रामनगर जिम कॉर्बेट पार्क वन्यजीवों के लिए विश्वविख्यात है. यहां हर साल वन्यजीवों का नजदीकी से दीदार करने के लिए देश-विदेश से काफी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. लेकिन कई बार यहां वन्यजीवों का एग्रेसिव बिहेवियर भी देखने को मिलता है. कुछ ऐसा ही फिर जिम कॉर्बेट पार्क के गर्जिया पर्यटन जोन में देखने को मिला है. जहां एक बाघिन जंगल से निकलकर सफारी कर रहे लोगों की ओर दौड़ती है. जिससे सफारी कर रहे लोगों की सांसें थम जाती हैं. लेकिन कुछ देर के बाद बाघिन लौटकर जंगल की ओर चली जाती है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघिन जिप्सी की तरफ एग्रेसिव मोड में दहाड़ते हुई आती है. जिससे नेचर गाइड भी एक बार के लिए डर जाते हैं और फिर बाघिन एकाएक जंगल की ओर चली जाती है. वहीं वीडियो को लेकर वन्यजीव प्रेमी और नेचर गाइड संजय छमल कहते हैं कि एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो कॉर्बेट पार्क के गर्जिया पर्यटन जोन का है. वायरल वीडियो में बाघिन एग्रेसिव मोड में सफारी गाड़ी की तरफ आ रही है, यह सामान्य बात है. संजय कहते हैं कि जब हम जंगल सफारी पर होते हैं तो कई बार हम वन्यजीवों के नजदीक से होकर गुजरते हैं. जिस कारण जंगली जानवर हल्का डरा कर भाग जाते हैं. ऐसा ही इस वीडियो में भी दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि वन्यजीव पर्यटन में यह कोई नई बात नहीं है,आम बात है.
पढ़ें-दहशत के पर्याय बने गुलदार को किया गया ट्रेंकुलाइज, लोगों ने ली राहत की सांस

Last Updated : Jan 7, 2024, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details