उत्तराखंड

uttarakhand

बीच मार्केट में आपस में भिड़े दो स्कूटी सवार, देखें खौफनाक वीडियो

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 17, 2024, 12:08 PM IST

श्रीनगर में आपस में भिड़े दो स्कूटी सवार

श्रीनगर में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन हादसे बढ़ते जा रहे हैं. वहीं ताजा वीडियो इस बात की तस्दीक कर रहा है, जहां शहर में स्कूटी सवारों की आपस में भिड़ंत हो जाती है. लेकिन गनीमत रही की दोनों को हल्की चोटें आई. लेकिन ऐसा नजारा शहर में आए दिन देखने को मिल रहा है. साथ ही लोगों को मार्केट में चलना दूभर हो गया है. ताजा सीसीटीवी फुटेज श्रीनगर के अंजली मेडिकल स्टोर के समीप की है. जहां एक तेज रफ्तार स्कूटी दूसरी स्कूटी से जा भिड़ी. इस स्थान पर दिन भर वाहनों का भारी दबाव रहता है. साथ ही लोगों की काफी भीड़ रहती है. दोपहिया वाहनों की आवाजाही से राहगीरों को चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है और दोपहिया वाहन शहर में हादसों का सबब बनते जा रहे हैं. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के बाद भी हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
पढ़ें-Watch Video: बच्चे को लेकर घर के बाहर बैठी महिला को वाहन चालक ने मारी टक्कर, दोनों गंभीर घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details