उत्तराखंड

uttarakhand

Watch: गंगा में डूबते कांवड़िए की पुलिसकर्मी ने बचाई जान, देखिए रेस्क्यू का वीडियो

By

Published : Jul 4, 2023, 6:43 PM IST

गंगा में डूबते कांवड़िए की पुलिसकर्मी ने बचाई जान

प्रसिद्ध कांवड़ यात्रा 2023 का आगाज हो गया है. ऐसे में हरकी पैड़ी से गंगाजल लेकर जाने वाले कांवड़ियों का हरिद्वार आना शुरू हो चुका है. जहां कांवड़िए हरिद्वार पहुंच गंगा जल भरते हैं तो गंगा स्नान भी करते हैं, लेकिन अक्सर देखा जाता है कि कांवड़िए गंगा में आगे निकल जाते हैं. जिससे कई बार उनकी जान तक बन आती है. ऐसा ही मामला आज देखने को मिला. जब हरियाणा के कुरुक्षेत्र के बालाड़ी लाडवा निवासी सागर श्री खेतेश्वर भवन के पास गंगा में नहाते समय डूब रहा था. जिसे जल पुलिस में तैनात जवान सन्नी कुमार समय रहते बचा लिया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से कांवड़िया गंगा के बहाव में फंस गया और बाहर नहीं निकल पाया. गनीमत रही कि मौके पर जल पुलिस तैनात थी. गंगा में कांवड़िए को डूबता देख जवान सन्नी कुमार ने गंगा में छलांग लगा दी और किसी तरह से उसकी जान बचाई. वहीं, जान बचाने पर सागर ने पुलिस का आभार जताया है. पुलिस ने हरिद्वार आने वाले सभी शिव भक्तों को सावधानी गंगा में स्नान करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details