उत्तराखंड

uttarakhand

केदारनाथ में जमकर हो रही बर्फबारी, माइनस में पहुंचा तापमान

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 11, 2023, 4:55 PM IST

केदारनाथ में जमकर हो रही बर्फबारी

Kedarnath snowfall केदारनाथ धाम में इन दिनों जमकर बर्फबारी हो रही है. धाम में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. दो दिनों से धाम में एक फीट से अधिक तक बर्फ जम गई है. बर्फबारी के बाद पूरी केदारनगरी सफेद नजर आ रही है. धाम पहुंच रहे तीर्थ यात्री भी बर्फबारी का जमकर आनंद ले रहे हैं. बर्फबारी के कारण धाम में अत्यधिक ठंड बढ़ गई है. साथ ही धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी बंद हो गये हैं. साथ ही हेली सेवाएं भी बाधित चल रही हैं. धाम पहुंच रहे भक्त बर्फबारी का खूब आनंद ले रहे हैं, जबकि ठंड से कई यात्रियों की तबीयत भी खराब हो रही है. पुलिस अधीक्षक डाॅ विशाखा अशोक भदाणे ने कहा केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण ठंड अत्यधिक बढ़ गयी है. ऐसे में श्रद्धालुओं को अपने साथ गर्म कपड़ों के साथ आवश्यक चीजें साथ रखने को कहा गया है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details