उत्तराखंड

uttarakhand

जल संस्थान के पुरोला डिवीजन के ईई और कर्मचारियों का वेतन रोका, जानें वजह

By

Published : Apr 7, 2021, 1:24 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 4:20 PM IST

डीएम मयूर दीक्षित ने नौगांव में जनता दरबार का आयोजन किया. इस दौरान डीएम ने जल संस्थान के खिलाफ शिकायत मिलने पर ईई और कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है.

uttarkashi
जनता दरबार

उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीएम मयूर दीक्षित ने जिले के उच्च अधिकारियों के साथ नौगांव में जनता दरबार का आयोजन किया. जनता दरबार में शिकायत मिलने पर डीएम ने जल संस्थान पुरोला डिवीजन के ईई और कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है.

दरअसल, नौगांव के स्थानीय जनप्रतिनिधियों और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नौगांव पेयजल योजना के टेंडर को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की. उनका कहना था कि नौगांव पेयजल योजना के टेंडर को जल संस्थान पुरोला डिवीजन ने कुमाऊं मंडल में प्रकाशित करवाया है. जिसके बाद डीएम ने पुरोला डिवीजन के ईई और कर्मचारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं. डीएम मयूर दीक्षित का कहना है कि जबतक दोबारा टेंडर नियमानुसार प्रकाशित नहीं किए जाते, तबतक वेतन नहीं दिया जाएगा.

जल संस्थान के पुरोला डिवीजन के ईई और कर्मचारियों का वेतन रोका.

गौर हो कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीएम मयूर दीक्षित ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत और पुरोला विधायक राजकुमार की मौजूदगी में जनपद की यमुना घाटी के दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए जनता दरबार का आयोजन किया था. इसमें 230 शिकायतें दर्ज की गईं, जिसमें से 190 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया.

पढ़ें:अल्मोड़ा में नौलों को किया जाएगा दुरुस्त, बजट जारी

जनता दरबार में स्थानीय लोगों ने मांग की है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर की तैनाती की जाए, क्योंकि यमुना घाटी में प्रसव पीड़ा के दौरान महिलाओं की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही जनता दरबार में भूमि प्रतिकर सहित क्षेत्र में नकदी फसलों के लिए सिंचाई योजनाओं को दुरस्त करने की मांग रखी गई. इससे पूर्व डीएम ने सोमवार को भी नौगांव के मटियाली गांव में रात्रि जनता दरबार का आयोजन किया था.

Last Updated : Apr 17, 2021, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details