उत्तराखंड

uttarakhand

ट्रॉली के सहारे चल रही इस गांव के लोगों की जिंदगी, हर दिन मौत से कर रहे हैं दो-दो हाथ

By

Published : Aug 17, 2019, 10:24 PM IST

उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र के नुराणू गांव के ग्रामीण उफनती रूपीन नदी को महज एक ट्रॉली के सहारे पार करने को मजबूर हैं. बावजूद इसके शासन-प्रशासन ग्रामीणों की सुध नहीं ले रहा.

ट्राली के सहारे चल रही जिंदगी.

पुरोला: जिले में आजकल सेब की पैदावार काफी ज्यादा तादाद में हो रही है. बावजूद इसके ये सेब मार्केट में नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के सुदूरवर्ती इलाके मोरी ब्लॉक के नुराणू गांव से सामने आया है. जहां ग्रामीण अपने सेब को लेकर उफनती रूपीन नदी को महज एक ट्रॉली के सहारे पार करने को मजबूर हैं. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि नदी पार करते वक्त ट्रॉली का संतुलन बिगड़ने का डर लगातार बना रहता है, अगर जरा सी चूक हुई तो सेब के साथ वे भी उफनती नदी में गिर जाएंगे.

ट्राली के सहारे चल रही जिंदगी.

बता दें कि मोरी ब्लॉक के नुराणू गांव में लगभग 80 परिवार रहते हैं. नुराणू गांव के लिए बना लकड़ी का पुल पिछले साल बरसात में बाढ़ की भेंट चढ़ गया था. जिसके बाद से ग्रामीण यहां पर पुल बनाने की मांग शासन-प्रशासन से करर रहें हैं. लेकिन कोई किसी ने उनकी सुध नहीं ली. हालांकि, लोक निर्माण विभाग ने ग्रामीणों की आवाजाही के लिए ट्रॉली की व्यवस्था कर दी थी. बावजूद ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें:'अभिव्यक्ति, समानता और स्वतंत्रता को लेकर बहुत याद आ रहे गांधी'

ग्रामीणों का कहना है कि ट्रॉली के सहारे उफनती रूपीन नदी को पार करने में संतुलन बिगड़ने का डर लगातार बना रहता है. अगर ट्रॉली का संतुलन जरा सा भी बिगड़ा तो सेब समेत वे भी नदी में उफनती नदी में गिर जाएंगे. ग्रामीणों ने कहा कि पुल न होने की वजह से बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कभी-कभी तो बीमार व्यक्ति बीच रास्ते में ही दम तोड़ देता. साथ ही कहा कि स्कूली बच्चे भी ट्रॉली की मदद से स्कूल जाते हैं.

नुराणू गांव के ग्रामिणों का कहना है कि पुल से गांव की दूरी सात किलोमीटर है. यहां तक सेब को लाने के लिए खच्चरों का इस्तेमाल किया जाता है. ट्रॉली को खींचने के लिए भी तीन लोगों की जरूरत पड़ती है. साथ ही ट्रॉली से नदी पार करने के भी अलग से भुगतान करना पड़ता है. वहीं, मंडी तक सेब पहुंचाने के लिए भी अलग से पैसे देने पड़ते हैं.

Intro:एंकर-पुरोला। मोरी ब्लाक के सुदूरवर्ती नुराणू गाँव के ८० परिवार गत एक वर्ष से जान जोखिम में डालकर रूपीन नदी पर लगी ट्राॅली से आवाजाही करने को मजबूर है। आजकल ग्रामिण अपनी नगदी फसल सेब की सप्लाई भी ट्राॅली से ही कर रहे हैं ।निचे उफनती रुपिन नदी में हर दिन ग्रामिण मौत के साथ समझौता करनें को मजबुर हैं वहीं पार्क प्रशासन मौन साधे है।

Sent from my Samsung Galaxy smBody:विओ१-मोरी ब्लाक के गोविंद पशु विहार क्षेत्र के अंतर्गत रूपीन नदी पर नुराणू गाँव के लिए बना लकड़ी का पुल गत वर्ष की बरसात में बाढ़ की भेंट चढ़ गया था।ग्रामीण गत वर्ष से यहाँ पुल बनाने की माँग शासन प्रशासन से कर रहे है ,लेकिन कोई भी उनकी फरियाद सुनने को तैयार नही है हालाँकि लोनिवि ने ग्रामीणों की आवाजाही हेतु गत वर्ष ट्राॅली की व्यवस्था कर दी थी लेकिन पुल न बनने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नुराणू के ग्रामिणों का कहना है कि यहाँ से गाँव की दूरी सात किमी है। यहाँ तक ग्रामीण खच्चरो द्वारा सेब की सप्लाई कर रहे है। उन्होंने कहा कि ट्राॅली को खींचने हेतु तीन तीन लोगों की आवश्यकता पड़ती है। और किसान को खच्चर भाडे के साथ ट्रालि से नदी पार करनें के भी अलग से भुगतान करना पड रहा है जिससे कास्कातकारों को मंडी तक सेब पहुंचानें के लिये ३०० रुपये प्रति बॉक्स अलग से देने पड रहे हैं साथ ही गाँव के बच्चे स्कूल भी इसी ट्राॅली से जाने को मजबूर है। बाईट-१
-२
-३Conclusion:विओ३- यदि शासन प्रशासन जल्द ही नुराणुं के ग्रामिणों की सुध नहीं लेता तो कभी भी बडा हादसा हो सकता है ।

ABOUT THE AUTHOR

...view details