उत्तराखंड

uttarakhand

पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी बनी आफत, बर्फबारी से फंसे कई वाहन

By

Published : Mar 14, 2020, 12:42 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 12:48 PM IST

मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव के स्थानीय निवासी खुशहाल सिंह नेगी ने बताया कि होली के लिए ग्रामीण अपनी निजी वाहनों से गांव आये हुए थे. जिनके वाहन भारी बर्फबारी के चलते गांव में ही फंस गए हैं.

Uttarkashi News
भारी बर्फबारी से बढ़ी लोगों की परेशानियां.

उत्तरकाशी:उत्तरकाशी जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में तीन दिन से लगातार बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. साथ ही गंगनानी और अन्य क्षेत्रों में भी वर्षों बाद इस प्रकार की बर्फबारी देखने को मिली है. वहीं गंगोत्री हाईवे डबरानी में भारी बर्फबारी के चलते बाधित हो गया है. जिस कारण अंतरराष्ट्रीय सीमा सहित उपला टकनौर क्षेत्र का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. साथ ही मार्च माह में बारिश और बर्फबारी से उपला टकनौर क्षेत्र में हिमयुग जैसे हालात पैदा हो गए हैं. वहीं भारी बर्फबारी से स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

भारी बर्फबारी से बढ़ी लोगों की परेशानियां.

मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव के स्थानीय निवासी खुशहाल सिंह नेगी ने बताया कि होली के लिए ग्रामीण अपनी निजी वाहनों से गांव आए हुए थे. जिनके वाहन भारी बर्फबारी के चलते गांव में ही फंस गए हैं. लेकिन तीन दिन से बंद पड़े मुखबा गांव के संपर्क मार्ग को खोलने की दिशा में लोक निर्माण विभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है. जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बर्फ में फंसे कई वाहन.

पढ़ें-BDC मीटिंग में नहीं पहुंचे अधिकारी, ग्राम प्रधानों ने किया बैठक का बहिष्कार

वहीं गंगोत्री हाईवे की बात करें,तो हाईवे डबरानी के समीप भारी बर्फबारी के चलते बंद है. साथ ही गंगनानी में वर्षों बाद भारी बर्फबारी देखने को मिली है. भारी बर्फबारी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युतआपूर्ति बाधित हो गई है. स्थानीय निवासी राजेश रावत ने बताया कि बर्फबारी के चलते गंगनानी में भी आवाजाही में काफी दिक्कतें हो रही हैं.

Last Updated : Mar 14, 2020, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details