उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तरकाशी पुलिस ने पकड़ी 12 लाख की चरस, हरियाणा में खपाने की थी तैयारी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 11, 2023, 5:50 PM IST

Mori police arrested two hashish smugglers उत्तरकाशी की मोरी पुलिस ने दो तस्करों को 12 लाख की चरस के साथ गिरफ्तार किया. तस्कर उत्तरकाशी से चरस खरीदकर हरियाणा महंगे दामों में बेचने की फिराक में थे.

Hashish smuggler arrested
चरस तस्कर गिरफ्तार

उत्तरकाशी:मोरी पुलिस ने दीपावली से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्कर के साथ 12 लाख की चरस पकड़ी है. शुक्रवार शाम पुलिस ने 6 किलो 182 ग्राम चरस के साथ दो अंतरराज्यीय गैंग के तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस टीम की इस कामयाबी पर एसपी अर्पण यदुवंशी ने टीम को 5 हजार रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया है.

मोरी थाना सीओ प्रशांत कुमार के ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि मोरी पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत के नेतृत्व में मोरी पुलिस ने सटीक जानकारी जुटाते हुए शुक्रवार शाम को त्यूणी, मोताड़ को जाने वाले मार्ग के पास से अंतरराज्यीय गैंग के चरस तस्कर (38 वर्षीय) देवेंद्र सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी ग्राम पाकसमाजी थाना सांपला जिला रोहतक, हरियाणा और (47 वर्षीय) ईश्वर सिंह पुत्र राम लाल निवासी ग्राम चमारू थाना जुब्बल जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश को 6 किलो 182 ग्राम चरस ले जाते हुए गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ेंःउधमसिंह नगर पुलिस ने पकड़ा यूपी का नशा तस्कर, 60 लाख की स्मैक बरामद

त्योहार में पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाना चाहते थे तस्कर:बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मोरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह दीपावली के त्योहार में पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाकर चरस को मोरी क्षेत्र के गांव से इकट्ठा कर रोहतक हरियाणा में अच्छे मुनाफे में बेचने के लिए जा रहे थे. अभियुक्त देवेंद्र पूर्व में भी थाना चिड़गांव, शिमला से एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details