उत्तराखंड

uttarakhand

खटीमा में दो बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

By

Published : Feb 19, 2022, 4:51 PM IST

Updated : Feb 19, 2022, 5:04 PM IST

13 फरवरी से गुमशुदा भगीरथ राणा का शव पुलिस ने गड्ढे से बरामद किया है. पुलिस ने बताया है कि अवैध संबंधों के चलते दो बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति भगीरथ राणा की हत्या की और शव को दफना दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Khatima crime news
खटीमा क्राइम न्यूज

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद की खटीमा कोतवाली पुलिस ने भगीरथ राणा नाम के शख्स का शव बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि भगीरथ राणा की पत्नी और पत्नी के प्रेमी ने मिलकर भगीरथ राणा की हत्या की है. 13 फरवरी को भगीरथ राणा के भाई ने पुलिस को गुमशुदगी दर्ज कराई थी. इसके बाद आज पुलिस ने भगीरथ राणा का शव बरामद कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

सूचना पाकर खटीमा पहुंचीं एसपी सिटी ममता बोहरा (SP City Mamta Bohra) ने बताया कि भगीरथ राणा का शव बरामद कर लिया है. गांव में जानकारी मिली कि भगीरथ राणा की पत्नी के गांव के ही संकेत राणा से अवैध संबंध थे. पुलिस ने जब संकेत राणा से पूछताछ की तो पता चला कि संकेत राणा और महिला ने मिलकर 13 फरवरी को भगीरथ राणा की हत्या थी.

दो बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या.

संकेत ने पूछताछ में बताया कि महिला के अवैध संबंधों की जानकारी भगीरथ राणा को गई थी. इस पर महिला ने पति भगीरथ राणा को रास्ते हटाने की योजना बनाई. 13 फरवरी की शाम को संकेत और भगीरथ की पत्नी ने भगीरथ को घर के पास के ही नाले के पास बुला कर उसका गला दबाया. फिर पत्थर मार-मार कर हत्या कर दी और शव को गड्ढे में दबा दिया.

पढ़ें- हल्द्वानी में तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से सड़क पर पलटी कार, तीन लोग घायल

पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी संकेत के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत केस दर्ज कर संकेत को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पत्नी की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.

Last Updated : Feb 19, 2022, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details