उत्तराखंड

uttarakhand

Ajay Bhatt in Khatima: केंद्रीय बजट को बताया ऐतिहासिक, कहा- देशभर से चुने जाएंगे 50 नए डेस्टिनेशन, उत्तराखंड भी बनाए जगह

By

Published : Feb 24, 2023, 2:25 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 3:57 PM IST

केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट इनदिनों अपने लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में अजय भट्ट खटीमा पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्रीय बजट पर बात की. इसके साथ ही भट्ट ने उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणी बनाने पर भी जोर दिया.

ajay bhatt in khatima
ajay bhatt in khatima

खटीमा पहुंचे अजय भट्ट.

खटीमाःनैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट अपने उधम सिंह नगर जनपद के दौरे में आज सीमांत विधानसभा खटीमा पहुंचे. खटीमा पहुंचने पर केंद्रीय पर्यटन व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं और भूतपूर्व सैनिकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. पूर्व सैनिकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन भी मंत्री को सौंपा. इसके साथ ही मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को भी सुना.

केंद्रीय पर्यटन व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने केंद्र सरकार द्वारा फरवरी महीने की शुरुआत में लाए गए बजट पर चर्चा की. अजय भट्ट ने इस बार के केंद्रीय बजट को ऐतिहासिक बताते हुए आने वाले 50 सालों की आधारशिला बताया. उन्होंने कहा कि इस बार का बजट ऐसा है जिसकी विपक्ष चाह कर भी कमियां नहीं निकाल पाया है. इस बजट में समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है, रक्षा का बजट भी बढ़ाया गया है तो वहीं पर्यटन के लिए भी इस बजट में 50 नए डेस्टिनेशन बनाए जाएंगे और उन्हें उम्मीद है उन 50 डेस्टिनेशंस में उत्तराखंड में भी पर्यटन क्षेत्र घोषित होंगे.

पढ़ें-CM Dhami in Champawat: 'नकल माफिया बन गए थे कैंसर, Anti Copying Law के जरिए करनी पड़ी सर्जरी'

भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि वो पर्यटन के नए क्षेत्रों के लिए योजना भेजें ताकि वो केंद्र सरकार से उन पर्यटन क्षेत्रों के लिए धनराशि अवमुक्त करा सकें. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की मदद से आने वाले समय में उत्तराखंड पर्यटन के क्षेत्र में पूरे देश में अपना अलग स्थान बनाएगा.

Last Updated : Feb 24, 2023, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details