उत्तराखंड

uttarakhand

महिला डॉक्टर को भेजा अश्लील मैसेज, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

By

Published : Jun 24, 2021, 3:13 PM IST

महिला डॉक्टर को आपत्तिजनक पोस्ट व घृणित मैसेज भेजने के मामले में एक युवक के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस जांच में जुटी

रुद्रपुर: मनोवैज्ञानिक महिला डॉक्टर को ईमेल के जरिए आपत्तिजनक पोस्ट और घृणित मैसेज भेज कर परेशान करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. इससे पूर्व भी आरोपी युवक महिला को आपत्तिजनक मैसेज भेजने के मामले में जेल जा चुका है. 19 जुलाई 2019 को वह जमानत पर बाहर आया था.

रुद्रपुर निवासी मनोवैज्ञानिक महिला डॉक्टर ने पुलिस को अपनी तहरीर में बताया कि 25 मार्च 2019 को उन्होंने बत्रा कॉलोनी निवासी हरजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया था. इस मामले में आरोपी को जेल भी जाना पड़ा था. 19 जुलाई 2019 को सत्र न्यायाधीश ऊधम सिंह नगर ने इस शर्त के साथ उसे जमानत दी थी कि वह भविष्य में शिकायतकर्ता को परेशान नहीं करेगा. इस प्रकार के अपराध करने की शिकायत मिलने पर उसकी जमानत निरस्त कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:चंपावत: 12 लाख की ठगी मामले में साइबर ठग गिरफ्तार

अब मनोवैज्ञानिक डॉक्टर ने आरोपी पर फिर से आपत्तिजनक पोस्ट और मैसेज भेजने का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोप है कि आरोपी जमानत पर बाहर आने के बाद से लगातार डॉक्टर को आपत्तिजनक मैसेज और ईमेल भेज रहा है.

यही नहीं वह ईमेल के साथ ही अपने आधार कार्ड की प्रति अटैच करके भेज रहा है. उसकी इन हरकतों से पीड़ित डॉक्टर का घर से अकेले निकलना बंद हो गया है. कई बार आरोपी उनकी कार का पीछा भी कर चुका है, जिससे वह असुरक्षित महसूस कर रही हैं.

कोतवाल बिजेंद्र शाह ने बताया कि महिला डॉक्टर की तहरीर पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. जमानत खारिज करने के लिए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details