उत्तराखंड

uttarakhand

Bajpur Road Accident: दादी के साथ मंदिर जा रही बच्ची को बस ने कुचला, मौत

By

Published : Mar 7, 2023, 8:09 PM IST

उत्तराखंड में बाजपुर में होली के दिन एक दु:खद घटना सामने आई है. यहां एक मासूम बच्ची सड़क हादसे का शिकार हो गई और उसने मौके पर दम तोड़ दिया है. वहीं मृतक की दूसरी बहन और दादी गंभीर रूप से घायल है.

Etv Bharat
Etv Bharat

काशीपुर: उधमसिंह नहर जिले के बाजपुर में सड़क हादसे में मासूम बच्चे की मौत हो गई है. इस घटना की वजह से घर की सारी खुशियां मातम में बदल गईं. मासूम की मौत रोडवेज बस की चपेट में आने से हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.

जानकारी के मुताबिक दो मासूम बच्चियां दादी के साथ मंदिर जा रही थी, तभी अचानक वो रोडवेज बस की चपेट में आ गई. इस हादसे में एक मासूम बच्ची ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, दूसरी बच्ची और दादी गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दादी-पोती को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
पढ़ें-Jaspur Shakib Murder Case: काशीपुर पुलिस के स्न‍िफर डॉग कैटी ने पकड़वाया कातिल, पढ़ें कैसे मामले का हुआ खुलासा

वहीं पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया. बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि जिस बच्ची की सड़क हादसे में मौत हुई है, उसका नाम वंदना है, जबकि उसकी बहन निक्की और दादी राजकुमारी को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. ये हादसा नेशनल हाईवे 74 पर हुआ है.

इस हादसे के बाद ड्राइवर रोडवेज बस के साथ फरार हो गया है. पुलिस बस चालक के बारे में जानकारी जुटा रही है. ताकि उसके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा सके. इस घटना के बाद मृतका घर पर होली के दिन मातम छा गया. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details