उत्तराखंड

uttarakhand

व्यापारी पर हमले को लेकर पूर्व विधायक ने SSP का किया घेराव, पुलिस की कार्यशैली पर खड़े किए सवाल

By

Published : Dec 31, 2022, 7:43 PM IST

रुद्रपुर में 30 दिसंबर की रात दुकान बंद करके घर लौटे रहे व्यापारी पर जानलेवा हमला किया है. इस मामले में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. इसको लेकर उन्होंने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में बीती रात हुए व्यापारी पर जानलेवा हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपने समर्थकों के साथ एसएसपी का घेराव किया. राजकुमार ठुकराल ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की.

विरोध प्रदर्शन करते हुए पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि व्यापारी पर जानलेवा हमला करने के पीछे कौन-कौन लोग थे, उनको बेनकाब करना पुलिस का काम है. राजकुमार ठुकराल ने इशारों ही इशारों में शहर के कुछ प्रतिष्ठित लोगों पर इस हमले का आरोप लगाया है. राजकुमार ठुकराल का कहना है कि वे लोग थाने और कोतवाली को संचालित कर रहे है.
पढ़ें-खटीमा पुलिस ने आठ लाख की स्क्रैप चोरी का किया खुलासा, दो चोर गिरफ्तार

राजकुमार ठुकराल ने कहा कि वे 10 सालों तक रुद्रपुर के विधायक रहे हैं, लेकिन कभी भी ऐसा घटना नहीं हुई है. घटना के पीछे किन लोगों का हाथ है, उन्हें बेनकाब करना होगा. वहीं, इस मामले पर उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाल गए हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपियों को चिन्हित किया गया है. व्यापारी पर हमला करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

क्या है मामला: दरअसल, बीती रात (30 दिसंबर) व्यापारी कंवलजीत सिंह उर्फ जॉनी दुकान बंद करके स्कूटी के घर जा रहे थे, जैसे ही वह काशीपुर रोड के पास पहुंचे तो सात से आठ लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में कंवलजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. कंवलजीत सिंह इस समय हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जहां उनका उपचार चल रहा है.
पढ़ें-नाबालिग को भगाकर ले गया था बेटा, मां ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर करवा दी शादी, अब गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details