उत्तराखंड

uttarakhand

अभिभावकों ने RTE योजनाओं में लगाए फर्जी आय प्रमाण पत्र, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

By

Published : May 8, 2019, 9:55 PM IST

बीआरसी गदरपुर में आवेदन पत्रों के साथ कुछ फर्जी आय प्रमाण पत्र संलग्न किए हैं. यहां पर करीब चार मामले सामने आए हैं.

गदरपुर तहसील

गदरपुरः इनदिनों आरटीई योजना के तहत गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए प्राइवेट स्कूलों के माध्यम से आवेदन पत्र जमा किए जा रहे हैं. उधर, लेखपाल कार्य बहिष्कार पर हैं. जिससे आय प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं. वहीं, आवेदन पत्रों के साथ आय प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य है. ऐसे में आवेदन पत्रों के साथ कई फर्जी आय प्रमाण पत्र लगाने के मामले भी सामने आ रहे हैं.

जानकारी देते उप शिक्षा खंड अधिकारी रवि मेहता.


जानकारी के मुताबिक बीआरसी गदरपुर में आवेदन पत्रों के साथ कुछ फर्जी आय प्रमाण पत्र संलग्न किए हैं. यहां पर करीब चार मामले सामने आए हैं. इतना ही नहीं कई आवेदन पत्र के साथ संलग्न आय प्रमाण पत्र किसी अन्य के नाम पर जारी है. उधर, फर्जी आय प्रमाण पत्र बनवाने वाले कुछ भी कहने से बच रहे हैं. फर्जी दस्तावेज के मामले सामने आने के बाद अधिकारी सकते में हैं.

ये भी पढ़ेंःपंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली पहुंची केदारनाथ, 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालु बनेंगे ऐतिहासिक पल के साक्षी

वहीं, मामले पर उप शिक्षा खंड अधिकारी रवि मेहता का कहना है कि आवेदन पत्रों के साथ फर्जी आय प्रमाण पत्र संलग्न करने वालों की जांच की जाएगी. दोषी पाये जाने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. साथ ही कहा कि मामले में प्रमाण पत्र जारी करने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details