उत्तराखंड

uttarakhand

नशे पर होगा सख्त प्रहार, यूपी के साथ करेंगे ज्वॉइंट ऑपरेशन: DIG भरणे

By

Published : Sep 14, 2021, 4:54 PM IST

डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पुलिस कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक भी की और तमाम संगठनों के जनप्रतिनिधियों संग विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की.

नशे के खिलाफ होगा सख्त प्रहार
नशे के खिलाफ होगा सख्त प्रहार

रुद्रपुर: डीआईजी नीलेश आनंद भरणे मंगलवार को रुद्रपुर पहुंचे. जहां पर उन्होंने क्राइम कंट्रोल को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके अलावा उन्होंने समाज से जुड़े हुए संगठनों, जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है.

इस दौरान डीआईजी ने कहा कि जनपद में नशे से संबंधित कई मामले सामने आए हैं. जिसके बाद यूपी के रेंज अधिकारी लेवल की बैठक कर एक ज्वॉइंट टीम के साथ मिल कर बड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: रुड़की में युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

उन्होंने जनपद की यातायात व्यवस्था को लेकर कहा कि जल्द ही जनपद में भी ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड पुलिस लगातार हाईटेक होती जा रही है. उन्होंने बताया कि मुख्यालय द्वारा विवेचना के लिए टैब दिए गए हैं और पुलिस अधिकारियों को हाईटेक किया जा रहा है. ताकि अपराध से संबंधित सभी डेटा मोबाइल के माध्यम से विवेचना अधिकारी को मिलती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details