उत्तराखंड

uttarakhand

गदरपुर बाईपास निर्माण की मांग पर उपवास, धरना और प्रदर्शन

By

Published : Mar 25, 2021, 10:10 AM IST

गदरपुर बाईपास निर्माण को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष ने एक दिवसीय उपवास रखकर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कई सामाजिक और राजनीतिक पार्टियों ने भी धरने को समर्थन दिया.

Gadarpur
गदरपुर

गदरपुरःउधमसिंह नगर केप्रस्तावित गदरपुर बाईपास निर्माण को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन के नेतृत्व में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक उपवास रखकर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान उनके धरना-प्रदर्शन को क्षेत्र के कई लोगों एवं सामाजिक, राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन दिया. गदरपुर तहसील परिसर में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के बैनर तले पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सामूहिक उपवास रखकर बाईपास निर्माण की मांग रखते हुए धरना दिया.

गदरपुर बाईपास निर्माण की मांग पर उपवास रखा.

ये भी पढ़ेंः विधायक के आश्वासन पर ग्रामीणों ने समाप्त किया धरना, जल्द शुरू होगा पुल निर्माण कार्य

आपको बता दें कि पिछले 2 महीने से बाईपास निर्माण कार्य की मांग को लेकर लगातार धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. नगर के समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों से लेकर आम जनता भी धरना-प्रदर्शन कर रही है. गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आरके महाजन के नेतृत्व में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक उपवास रखकर विशाल धरना-प्रदर्शन किया गया. आरके महाजन का कहना है कि बाईपास न होने से पिछले 2 सालों में 38 लोगों की जान चली गई है. बावजूद इसके शासन-प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details