उत्तराखंड

uttarakhand

नानकमत्ता गुरुद्वारा जा रहे बाइक सवार युवकों को डंपर ने मारी टक्कर, हादसे में दोनों की मौत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 13, 2023, 9:21 PM IST

Road accident in Rudrapur पुलभट्टा थाना क्षेत्र में एक डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों मत्था टेकने के लिए नानकमत्ता गुरुद्वारा जा रहे थे, तभी वो हादसे का शिकार हो गए. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

रुद्रपुरः पुलभट्टा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 74 पर एक डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है.

नानकमत्ता गुरुद्वारे में मत्था टेकने जा रहे थे युवक:जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर रुद्रपुर खेड़ा निवासी विकास और जीत भट्ट रुद्रपुर से नानकमत्ता गुरुद्वारा मत्था टेकने जा रहे थे. जैसे ही वो पुलभट्टा थाने के पास फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो एक डंपर ने उनकी बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वो दोनों डंपर के नीचे आ गए. इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो गई.

बाइक सवार दो दोस्तों को डंपर ने मारी टक्कर

ये भी पढ़ें:मसूरी में सड़क हादसे में एयरफोर्स के दो जवान घायल, लक्सर में युवक की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत

घटना के बाद दोनों परिवारों में मचा हड़कंप:बताया जा रहा है कि जीत के पिता महेश भट्ट 31वीं वाहिनी पीएसी में तैनात हैं और वो दिल्ली में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उधर, मौत की सूचना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में डंपर को सीज कर लिया गया है. साथ ही मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:हल्द्वानी में बाइक सवार छात्रों को डंपर ने मारी टक्कर, दोनों की हालत नाजुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details