उत्तराखंड

uttarakhand

मामूली विवाद में युवक की हत्या, 2 महिलाओं समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी

By

Published : Aug 12, 2023, 5:19 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 5:27 PM IST

रुद्रपुर पुलिस ने प्रकाश हत्याकांड का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में 2 महिला भी शामिल हैं. 2 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. शुक्रवार रात मामूली विवाद में 5 लोगों ने प्रकाश की हत्या कर दी थी.

Rudrapur massacre
रुद्रपुर हत्याकांड

मामूली विवाद में युवक की धारदार हथियार से हत्या.

रुद्रपुरः उधमसिंह नगर की रुद्रपुर कोतवाली के प्रीत विहार में मामूली विवाद को लेकर शुक्रवार देर रात युवक की धारदार हथियार से हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी फरार चल रहे हैं. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है. गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है.

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात मामूली विवाद को लेकर हुई युवक की हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है. जबकि दो आरोपी फरार चल रहे हैं. एसपी सीटी मनोज कत्याल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शुक्रवार रात मृतक की बहन काजल चौहान निवासी नई बस्ती खानपुर थाना बिलासपुर, जिला रामपुर ने तहरीर देते हुए बताया कि उसका सगा भाई प्रकाश चौहान रुद्रपुर के प्रीत विहार कॉलोनी बारादरी रोड पर एक मकान में किराये पर रहकर मजदूरी करता है.

11 अगस्त की शाम सात बजे उसका भाई प्रकाश मजदूरी कर वापस घर लौट रहा था कि उसका पड़ोस के रहने वाले संजीव चौधरी, राजीव चौधरी और प्रदीप चौधरी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने परिवार के अन्य सदस्यों को भी मौके पर बुला लिया. आरोपी उसके भाई को घसीट कर अपने कमरे में ले गए और दरवाजा बंद कर उसके साथ मारपीट की और फिर धारदार हथियार से घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें:काशीपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष को पुलिस ने अभद्रता के आरोप में किया गिरफ्तार, अदालत से हुए रिहा

घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली तो वह मौके पर पहुंचे. परिजनों ने देखा कि प्रकाश लहूलुहान अवस्था में वह फर्श में पड़ा हुआ. आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की बहन की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की धरपकड़ शुरू की. शनिवार को पुलिस ने आरोपी राजीव, काजल और सपना को डेकोरा टाइल्स फैक्ट्री के पास शीशगढ़ वाली रोड फाजलपुर महरौला से गिरफ्तार किया, जबकि दो आरोपी संजीव और प्रदीप चौधरी अभी फरार हैं. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें:वृद्धावस्था पेंशन के रुपए निकालकर बैंक से बाहर निकली महिला, बदमाश ने धक्का मारकर लूटा, दो घंटे में ऐसे हुआ केस सॉल्व

Last Updated : Aug 12, 2023, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details