उत्तराखंड

uttarakhand

सिरसा बॉर्डर सड़क हादसे का CCTV, ट्रैक्टर ट्रॉली को तेजी से रौंदते हुए निकला कैंटर, ट्रॉली पर सवार थे 70 लोग

By

Published : Aug 29, 2022, 2:22 PM IST

बीते रोज 28 अगस्त को ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर संगत करने गुरुद्वारे जा रहे 70 श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे का शिकार हो गई थी. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 45 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. अब इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है. वहीं, तहसील प्रशासन की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि हादसे के समय 70 लोग ट्रॉली में बेठे थे.

tractor trolley accident sirsa border
सिरसा बॉर्डर सड़क हादसे का सीसीटीवी

रुद्रपुर: किच्छा-सितारगंज में बीते रोज हुए हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में तेज रफ्तार कैंटर ट्रैक्टर ट्रॉली (Tractor Trolley Accident) से टकराता हुआ दिखाई दे रहा है. तहसील प्रशासन की रिपोर्ट में बताया गया है कि हादसे के वक्त 70 श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली (Pilgrims Tractor accident) में बैठे हुए थे, जिसमें से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जबकि 45 गंभीर रूप से घायल हो गए थे. 19 श्रद्धालुओं को मामूली चोट आई हैं.

दरअसल, उधम सिंह नगर के बसघर निवासी श्रद्धालुओं का एक जत्था ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर उत्तमनगर गुरुद्वारे जा रहा था. किच्छा सितारगंज हाइवे के पास यूपी-उत्तराखंड सिरसा बॉर्डर पर हाईवे का कट पार करते हुए एक हाई स्पीड कैंटर ने इस ट्रैक्टर ट्रॉली को (Tractor Trolley Accident in Sirsa border) टक्कर मार दी थी. इस हादसे का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें पीछे से आ रहा कैंटर ट्राली को टक्कर मारता हुआ दिखाई दे रहा है.

सीसीटीवी में कैद हुई हादसे की घटना.
इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड और यूपी के सिरसा बॉर्डर पर भीषण सड़क हादसा, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 34 घायल

टक्कर लगते ही श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलट गई और कुछ लोग ट्रॉली से नीचे गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस हादसे में तीन बच्चों- सुमन कौर (उम्र 15 साल), आकाश (उम्र 8 वर्ष), राजा (उम्र 6 वर्ष) समेत दो महिलाओं- गुरुनामोवाई (उम्र 30 वर्ष), जस्सी (उम्र 35 वर्ष) और एक पुरुष भजन सिंह (उम्र 32 वर्ष) की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर घायल हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details