उत्तराखंड

uttarakhand

खटीमा: शारदा नदी में डूबे असम राइफल के जवान का शव मिला

By

Published : Jun 17, 2021, 7:25 PM IST

असम राइफल के जवान की शारदा नदी में डूबकर मौत हो गई है. वो अपने दोस्त को बचाने के लिए कूदा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

khatima
शारदा नदी में डूब कर जवान की मौत

खटीमा: चंपावत के बनबसा स्थित शारदा नदी में असम राइफल के जवान की डूबने से मौत हो गई है. जवान अपने दोस्त को बचाने के लिए नदी में कूदा था. स्थानीय लोगों ने जवान के शव नदी में उतराता देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कर ली है.

दरअसल, दो दिन पहले असम राइफल के जवान नवीन जोशी अपने दोस्त को बचाने में शारदा नदी में कूद गए थे. लेकिन पानी की तेज बहाव में वह बह गए. मझगांव के स्थानीय लोगों ने नदी में शव दिखाई देने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और NDRF की टीम ने शव को रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें: कोविड टेस्टिंग फर्जीवाड़ा: मुख्यमंत्री ने कहा यह मामला पुराना है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

बताया जा रहा है कि जवान इन दिनों अपने घर छुट्टी पर आया था, लेकिन कोरोना की वजह से वो घर पर ही रुक गया. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, जिसके बाद उसे परिजनों के सपुर्द कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details