उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में प्रदूषण पर लगेगी लगाम, इन शहरों के लिए तैयार हुई कार्ययोजना

By

Published : Nov 16, 2019, 10:33 PM IST

वायु प्रदूषण रोकने के लिए काशीपुर और ऋषिकेश में एक्शन प्लान को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मंजूर कर दिया है. अब देहरादून की बारी है. जिसके एक्शन प्लान के लिए केंद्र की मंजूरी मिलना बाकी है.

देहरादून में वायु प्रदूषण रोकने का एक्शन प्लान तैयार

उधम सिंह नगर: देवभूमि में साल दर साल बढ़ रहे प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उत्तराखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु प्रदूषण नियंत्रण कार्य योजना तैयार की है. योजना के पहले चरण में काशीपुर और ऋषिकेश के बाद अब देहरादून को भी शामिल किया गया है. इन शहरों में प्रदूषण की स्थिति अन्य शहरों की तुलना में ज्यादा खराब है.

देहरादून में वायु प्रदूषण रोकने का एक्शन प्लान तैयार

बोर्ड की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव में से काशीपुर और ऋषिकेश के लिए तैयार की गई कार्ययोजनाओं को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. जबकि जल्द ही देहरादून के लिए तैयार की गई कार्ययोजनाओं को मंजूरी मिलने का इंतजार है.

पढ़ेंः डोइवाला BSF सेंटर नहीं होगा शिफ्ट, गृह मंत्रालय ने उत्तराखंड सरकार को लिखा पत्र

उत्तराखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग नेगी ने बताया कि योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए जिला प्रशासन, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम और स्वास्थ्य समेत तमाम सरकारी विभागों की मदद ली जाएगी. वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उत्तराखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से पत्र मिलने के बाद उधम सिंह नगर जिला विकास प्राधिकरण ने भी कवायद शुरू कर दी है. इसके चलते अब काशीपुर में सड़कों पर निर्माण सामग्री डाले जाने पर रोक लगाए जाने के साथ ही निर्माण कार्यों को ढक कर किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उल्लंघन पर जुर्माना लगाए जाने के आदेश भी दिए गए हैं. वहीं नगर निगम सड़क किनारे रोज जल का छिड़काव करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details