उत्तराखंड

uttarakhand

झोलाछाप डॉक्टर पर दुष्कर्म का आरोप, पीड़िता से शादी का वादा कर गया भाग

By

Published : Dec 20, 2020, 5:34 PM IST

पीड़िता ने काशीपुर कोतवाली में जो तहरीर दी उसके मुताबिक साजिद का कालीबस्ती में क्लीनिक है. करीब दो साल पहले पीड़िता साजिद के यहां दवाई लेने गई थी.

Kashipur news
काशीपुर न्यूज

काशीपुर: कोतवाली क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप गया है. युवती की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, अभीतक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है.

पीड़िता ने काशीपुर कोतवाली में जो तहरीर दी उसके मुताबिक साजिद का कालीबस्ती में क्लीनिक है. करीब दो साल पहले पीड़िता साजिद के यहां दवाई लेने गई थी. तभी साजिद ने पीड़िता को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था.

पढ़ें-बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, पुलिस को छोटे बेटे पर शक

आरोप है कि इसके बाद साजिद ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. जब आस पड़ोस वालों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पंचायत कर दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया. पंचायत के निर्णय के मुताबिक, पीड़िता के परिजनों ने शादी की सारा इंतजाम भी कर लिया था. लेकिन साजिद ने बाद में पंचायत के फैसले को मानने से इनकार कर दिया और वहां भाग गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details