उत्तराखंड

uttarakhand

रुद्रपुर के स्पा सेंटर में मिली सेक्स रैकेट की सूचना, दिल्ली की 6 युवतियां हिरासत में

By

Published : Aug 6, 2021, 5:15 PM IST

नैनीताल और उधमसिंह नगर पुलिस इन दिनों स्पा सेंटरों पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस को पिछले काफी समय से स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिल रही है. इसी के आधार पर रुद्रपुर पुलिस ने शुक्रवार को एक स्पा सेंटर पर छापेमारी की. छह युवतियों को हिरासत में लिया गया है.

rudrapur spa center
स्पा सेंटर में छापेमारी

रुद्रपुर: हल्द्वानी के बाद अब उधमसिंह नगर जिले के मुख्यालय रुद्रपुर में भी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और पुलिस की संयुक्त टीम ने स्पा सेंटर में छापेमारी की. शुक्रवार को सीओ सिटी के नेतृत्व ने संयुक्त टीम ने रुद्रपुर मेट्रोपोलिस मॉल में स्थित स्पा सेंटर में छापा मारकर चार युवकों और छह युवतियों को हिरासत में लिया. पुलिस ने स्पा सेंटर को भी सील कर दिया है.

हिरासत में लिए गए युवक-युवतियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर के कमरों में से कुछ आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई हैं. पुलिस ने बताया कि उन्हें सेवन स्काई स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट के संचालित होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर ही पुलिस ने सेवन स्काई स्पा सेंटर पर छापा मारा था.

पढ़ें-काशीपुर की अबला की डरावनी कहानी, पति-ससुर करते हैं दुष्कर्म, अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल

सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर में चार कमरों के दरवाजे बंद पाए गए. तलाशी के दौरान स्पा सेंटर से आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं. पुलिस ने चार युवक और छह युवतियों को हिरासत में लिया है. हिरासत में ली गई अधिकाश युवतियां दिल्ली की हैं.

बता दें कि बीते कुछ दिनों से नैनीताल पुलिस हल्द्वानी और आसपास के इलाकों ने स्पा सेंटर में छापेमारी कर रही है. कुछ स्पा सेंटरों पर पुलिस ने कार्रवाई भी की है. काठगोदाम में स्पा सेंटर तो सेक्स रेक्ट चलाया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details