उत्तराखंड

uttarakhand

9 Years of PM Modi Govt: नेहा जोशी ने कहा लैंड और लव जिहाद से रहें सतर्क, प्रीतम ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई

By

Published : Jun 20, 2023, 11:02 AM IST

Updated : Jun 20, 2023, 11:34 AM IST

केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर टिहरी में बीजेपी और भाजयुमो ने महाजनसंपर्क अभियान चलाया. भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई. नेहा ने लैंड और लव जिहाद से सतर्क रहने को कहा. धनौल्टी में विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने जनता को केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

Maha jansampark campaign
टिहरी बीजेपी समाचार

नेहा जोशी बोलीं- लैंड और लव जिहाद से रहें सतर्क

टिहरी:भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने लैंड जिहाद और लव जिहाद पर लोगों से जागरूक रहने की अपील की है. भारतीय जनता युवा मोर्चा उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने उत्तराखंड में लैंड जिहाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ की.

मोदी सरकार के नौ साल पर महाजनसंपर्क अभियान: टिहरी में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर चलाए जा रहे महाजनसंपर्क अभियान के तहत मतदाता जागरूकता बाइक रैली निकाली गई. धनौल्टी विधानसभा क्षेत्र के थत्यूड़ में लाभार्थी सम्मेलन आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई. भाजयुमो ने नई टिहरी में जिलाध्यक्ष गौरव गुसाईं के नेतृत्व में बाइक रैली निकालते हुए मतदाताओं को जागरूक किया. इस दौरान गौरव ने कहा कि एक जनवरी 2024 को 18 साल के होने वाले युवा मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं.

भाजयुमो उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां: इसके बाद पार्टी कार्यालय में आयोजित गोष्ठी में मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री मोदी के 9 साल का कार्यकाल सफलता से भरा हुआ है. आयुष्मान भारत, निशुल्क कोरोना वैक्सीन, गरीब अन्न योजना, पीएम आवास, पीएम बीमा, पीएम किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं से आमजन को फायदा मिला. प्रदेश की धामी सरकार ने गरीबों को अंत्योदय योजना के तहत हर साल 3 निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल करने की शुरुआत की. इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, महामंत्री उदय रावत, सागर गोयल, विनीत उनियाल, अमित मेवाड़, आदित्य नेगी आदि मौजूद थे.

धनौल्टी में प्रीतम पंवार ने किया महाजनसंपर्क: दूसरी ओर धनौल्टी विधानसभा क्षेत्र के थत्यूड़ में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने मोदी सरकार के नौ साल के कार्यालय की उपलब्धियां गिनाई. प्रीतम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने नौ साल में ईमानदारी से जनहित के कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं. इन योजनाओं का जरूरमतंद लोगों को लाभ मिल रहा है. जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुभाष चंद रमोला ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों, पशुपालकों की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए बकरी, भैंस पालन के लिए बिना ब्याज पर ऋण दे रही है. उन्होंने कहा कि थत्यूड़ और नैनबाग क्षेत्र में 14 करोड़ का बगैर ब्याज का ऋण बांटा गया.

नेहा जोशी ने लैंड और लव जिहाद से सतर्क रहने को कहा: नेहा जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में लैंड जिहाद और लव जिहाद को लेकर लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में सबसे अच्छे विकास कार्य हो रहे हैं. साथ ही कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास अब किसी भी तरह का कोई मुद्दा नहीं रहा है और वह बौखलाई हुई है. कभी वह तुष्टिकरण की राजनीति करती है, तो कभी अनर्गल बयानबाजी. लेकिन जनता सब जानती है. नेहा जोशी ने दायित्वों के बंटवारे को लेकर कहा कि अच्छे कार्यकर्ता और ईमानदार कार्यकर्ताओं को जरूर उनका फल मिलेगा.
ये भी पढ़ें: मसूरी में भाजपा बूथ अध्यक्षों का हुआ सम्मान, नेहा जोशी ने किया सम्मानित

महाजनसंपर्क अभियान में ये रहे मौजूद: इस मौके पर एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कोली, किसान मोर्चा के निहाल सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष पृथ्वी रावत, विजय महेंद्रु, वीरेंद्र राणा, करण कंडारी, जयपाल कैरवान, सुनील थपलियाल, कुंवर सिंह पंवार, बचन सिंह रावत आदि मौजूद थे.

Last Updated : Jun 20, 2023, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details