उत्तराखंड

uttarakhand

ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित, चारधाम प्रोजेक्ट के तहत बन रही थी सड़क

By

Published : Jun 20, 2021, 10:11 AM IST

Updated : Jun 20, 2021, 10:20 AM IST

भारी बारिश से चंबा में बने नए सड़क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग -94 बंद हो गया है.

भारी बारिश से सड़क क्षतिग्रस्त
भारी बारिश से सड़क क्षतिग्रस्त

टिहरी:प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश से कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं. चंबा में चारधाम प्रोजेक्ट के तहत बने नए रोड के क्षतिग्रस्त होने से ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 बंद हो गया है. भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए इस सड़क ने इसके निर्माण पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

मामले का संज्ञान लेते हुए टिहरी के एसडीएम ने बीआरओ को हाईवे की कमी को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिए हैं, जिससे आवाजाही फिर से शुरू की जा सकी.

पढ़ें-देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यों के गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल, कांग्रेस के साथ ही BJP विधायक भी निराश

बता दें कि उत्तराखंड में बीते दिन से लगातार बारिश हो रही है, जिससे नदी और नाले उफान पर हैं. साथ ही कई नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. वहीं प्रदेश के कई संपर्क मार्ग बाधित हैं.

Last Updated : Jun 20, 2021, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details