श्रीनगर:पौड़ी जिले की श्रीनगर कोतवाली सोमवार रात से ही छावनी में तब्दील हो रखी है. आर्मी के अधिकारियों की बड़ी फौज ने श्रीनगर कोतवाली में डेरा डाल रखा है, जो सड़क हादसे के मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबित सोमवार को अवतार सिंह स्कूटी पर अपनी पत्नी बिछी देवी के साथ श्रीनगर से श्रीकोट जा रहे थे. तभी श्रीकोट पेट्रोल पंप के पास अवतार सिंह की सेना के ट्रक के साथ टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में अवतार सिंह को तो हल्की चोटें आई, लेकिन बिछी देवी की घटना स्थल पर मौत हो गई.
पढ़ें-श्रीनगर में बाइक चोरी कर रातभर घूमता रहा नकाबपोश, CCTV कैमरे में दर्ज वारदात
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सेना के ट्रक को सीज करते हुए चालक ज्ञान देव को हिरासत में ले लिया था. चालक ज्ञान देव 201 मद्रास रेजिमेंट में कार्यरत है, जिसका कमाडिंग ऑफिस देहरादून है. वहीं, इस मामले में बिछी देवी के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी.
वहीं, जैसे ही ये जानकारी सेना के अधिकारियों को लगी तो वे सीधे श्रीनगर कोतवाली पहुंचे और उन्होंने भी अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू की. पुलिस पेट्रोल पंप के आस पास लगे सीसीटीवी के आधार पर भी अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है. श्रीनगर कोतवाली के प्रभारी कोतवाल हरीओम चौहान ने बताया कि दो दिन से सेना के अधिकारियों ने पुलिस से पूरे मामले की जानकारी मांगी. सेना की पुलिस ने भी अपने अनुसार मामले की पूरी जानकारी एकत्र की. साथ ही सेना के अधिकारियों ने पुलिस हिरासत से जवान की बेल कराई. इसके बाद अधिकारी जवान को अपने साथ यूनिट ले गए.