उत्तराखंड

uttarakhand

केदारनाथ जा रहे तीर्थयात्रियों का वाहन खाई में गिरा, एक व्यक्ति की मौत, 7 घायल

By

Published : Jun 23, 2023, 5:28 PM IST

Updated : Jun 23, 2023, 6:11 PM IST

NH 707A में एक कार के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है, जबकि 7 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि कार सवार लोग केदारनाथ जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

टिहरी/श्रीनगर: नेशनल हाईवे 707A के समीप एक ओमनी कार खाई में गिर गई. वाहन में 8 लोग सवार थे, जिसमें से 1 व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं, 7 घायलों को एंबुलेंस से श्रीकोट बेस अस्पताल श्रीनगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में सभी का इलाज किया जा रहा है. सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

बता दें कि सभी यात्री बदरीनाथ से यात्रा कर केदारनाथ जा रहे थे, तभी डांगचौरा में वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. वहीं, कीर्तिनगर कोतवाल कमल मोहन सिंह ने बताया कि सभी लोग केदारनाथ जा रहे थे, तभी ये हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि घटना में 7 लोग घायल हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना किन कारणों से हुई इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.

बदरीनाथ यात्रा से उत्तरकाशी लौट रहा वाहन खाई में गिरा
ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में गहरी खाई में गिरा बोलेरो वाहन, 10 लोगों की मौत

इस हादसे से पहले पिथौरागढ़ में एक बोलेरो गाड़ी 600 मीटर खाई में गिर गई थी, जिससे वाहन सवार 10 लोगों की मौत हो गई थी. जहां यह हादसा हुआ था, वो इलाका काफी दुर्गम है. ऐसे में रेस्क्यू करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. शामा के लोग पूजा के लिए जा रहे थे, तभी चालक ने सड़क पर कटाव होने के कारण गाड़ी को ज्यादा किनारे ले लिया. जिससे सड़क हादसा हो गया. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया था कि जगह-जगह बोलेरो सवार यात्रियों के शव पड़े हुए थे.
ये भी पढ़ें:चंपावत के पास बड़ा बस हादसा, रीठा साहिब के दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं की बस पलटी, 25 यात्री घायल, 7 गंभीर घायलों को भेजा गया हल्द्वानी

Last Updated : Jun 23, 2023, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details