उत्तराखंड

uttarakhand

तेज रफ्तार वाहन ने दो लोगों को रौंदा, दर्दनाक मौत

By

Published : Jul 4, 2021, 1:03 PM IST

ऊखीमठ क्षेत्र में बेकाबू वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

rudraprayag
कॉन्सेप्ट इमेज.

रुद्रप्रयाग: जिले के ऊखीमठ क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वाहन चालक अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए चोपता आया हुआ था और वापसी के समय उसने सड़क किनारे बैठे दो लोगों को रौंद दिया. आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया और विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

घूमने आए थे दोस्त

गौर हो कि इन दिनों चारधाम यात्रा के बंद होने से सैलानी पर्यटक स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं. वहीं चौपता में सैलानियों की तादाद बढ़ गई है. वाहन चालक नवल रावत पुत्र राम सिंह रावत देहरादून से अपने मित्रों के साथ चोपता घूमने आया था.

पढ़ें-लक्सर पुलिस ने किया लूट का खुलासा, तीन आरोपी पहुंचे जेल

इलाज के दौरान तोड़ा दम

चोपता से घूमने के बाद वापसी में ऊखीमठ-चोपता मोटरमार्ग के सिरसोली के निकट सड़क किनारे बैठे रणवीर सिंह (42) पुत्र नारायण सिंह उम्र और मदन सिंह (40) पुत्र गब्बर सिंह को वाहन से टक्कर मार दी. जिससे दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को को स्वास्थ्य केन्द्र ऊखीमठ पहुंचाया गया, जहां दोनों ने दम तोड़ दिया.

पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details