रुद्रप्रयाग:अगस्त्यमुनि क्षेत्र की बिटिया श्रेया पंवार ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए हुए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् में प्रतिष्ठित वैज्ञानिक(Shreya became Scientist) का पद हासिल किया है. श्रेया पंवार ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद सबको पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है. श्रेया की इस सफलता से पूरा अगस्त्यमुनि क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है.
श्रेया की प्रारम्भिक शिक्षा चिल्ड्रन एकेडमी इण्टर कॉलेज अगस्त्यमुनि में हुई. श्रेया पंवार ने हाईस्कूल केन्द्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि से किया. इण्टरमीडिएट दून इन्टरनेशनल स्कूल देहरादून से की. गोबिन्द बल्लभ पन्त कृषि विवि से स्नातक करने के बाद वे उच्च शिक्षा के लिए राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान परिषद् करनाल, हरियाणा चली गई. परास्नातक करने के बाद वर्तमान में वह हरियाणा राज्य कृषि विवि हिसार में जूनियर रिसर्च फेलोशिप के तहत अपना शोध कार्य कर रही हैं.
पढे़ं-Daroga recruitment scam: 20 संदिग्ध सब इंस्पेक्टर सस्पेंड, दारोगा भर्ती घोटाले में बड़ी कार्रवाई
शोध कार्य के दौरान ही उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित परीक्षा पास कर कृषि वैज्ञानिक का पद हासिल किया है. श्रेया ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा शिक्षकों को दिया है. श्रेया पंवार ने बताया उनको प्रारम्भिक स्तर से ही अच्छे शिक्षकों का सानिध्य प्राप्त रहा है. शिक्षकों का ही मार्गदर्शन रहा कि उन्हें यह सफलता हासिल हुई.
श्रेया के माता पिता दोनों ही शिक्षक हैं. माता जूनियर हाईस्कूल जहंगी, अगस्त्यमुनि में शिक्षिका हैं, तो पिता वर्तमान में राजकीय पीजी कालेज मालदेवता रायपुर, देहरादून में रसायन विज्ञान के प्रोफेसर हैं. वे पूर्व में कई वर्षों तक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में प्रोफेसर रह चुके हैं.
बता दें कि यह परीक्षा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाती है. रिक्तियों के आधार पर यह परीक्षा आयोजित की जाती है, जोकि वार्षिक आधार या कुछ वर्षो के अंतराल के बाद की जाती है. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग करके उनका साक्षात्कार कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल कृषि अनुसंधान भवन नई दिल्ली द्वारा आयोजित किया जाता है. कृषि से संबंधित विभिन्न विषयों में वैज्ञानिकों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है और अन्य विषयों के साथ-साथ इसमें एक विषय खाद्य प्राद्योगिकी का भी होता है. श्रेया पंवार ने अपने विषय खाद्य विज्ञान एवं प्राद्योगिकी में प्रथम स्थान हासिल किया है.