उत्तराखंड

uttarakhand

केदारनाथ धाम में क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू, यात्रियों को जल्द हो रहे बाबा केदार के दर्शन

By

Published : May 10, 2022, 6:24 PM IST

Updated : May 10, 2022, 6:34 PM IST

केदारनाथ धाम में अब यात्री न तो लाइन तोड़ सकेगा, न ही कोई दूसरा व्यक्ति लाइन में घुसेगा. इसके लिए केदारनाथ में क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू कर दिया गया है. इसके तहत बैरिकेडिंग लगाई गई है. जिससे दर्शनों के लिए नंबर भी जल्द आ रहा है. साथ ही हेलीपैड तक लगने वाली लाइन भी जल्द खत्म हो रही है.

Kedarnath Dham Crowd
केदारनाथ धाम में भीड़

रुद्रप्रयागः केदारनाथ धाम पहुंचने वाले यात्रियों को जल्द से जल्द बाबा केदार के दर्शन कराने के लिए प्रशासन ने क्यू मैनेजमेंट सिस्टम (queue management system) लागू कर दिया है. साथ ही मंदिर के दोनों द्वारों पर पक्की बैरेकेडिंग करवा दी है. बैरेकेडिंग होने से कोई भी यात्री न तो लाइन तोड़ेगा और न कोई दूसरा व्यक्ति लाइन में घुसेगा. इसके साथ ही मंदिर के वीआईपी गेट से भी कोई अंदर नहीं घुस पाएगा.

केदारनाथ धाम में इन दिनों भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. मात्र पांच दिन की ही यात्रा में 90 हजार से अधिक यात्री केदारनाथ पहुंच चुके हैं. यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण केदारनाथ में बाबा के दर्शनों के लिए काफी लंबी लाइन लग रही है. साथ ही मुख्य द्वार पर भक्तों की भारी भीड़ जमा हो रही है. बैरेकेडिंग न होने के कारण बार-बार लाइन टूट रही थी और घंटों तक लाइन आगे नहीं बढ़ पा रही थी. कई बार यात्री बीच में घुस रहे थे, लेकिन प्रशासन ने अब मंदिर के मुख्य द्वार व वीआईपी द्वार पर पक्की बैरेकेडिंग कर दी है.

केदारनाथ धाम में क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू.

ये भी पढ़ेंःचारधाम में श्रद्धालुओं की भीड़ ने तोड़े रिकॉर्ड, अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा यात्रियों ने किए दर्शन

बैरेकेडिंग से जल्द हो रहे बाबा के दर्शनःजो भी यात्री अब धाम में पहुंचेगा, वो लाइन में लगकर ही दर्शन करेगा. बैरेकेडिंग लगने से यात्रियों को बाबा केदार के दर्शन जल्द हो रहे हैं. एक किमी दूर हेलीपैड तक दर्शनों के लिए लग रही लाइन भी जल्द समाप्त हो रही है. मंदिर के वीआईपी गेट पर भी प्रशासन ने बैरेकेडिंग करवा दी है. यहां पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. अब कोई भी वीआईपी के नाम पर जल्द बाबा के दर्शन करने के लिए अंदर नहीं जा सकेगा.

ये भी पढ़ेंःबाबा केदार के दर पर उमड़ा आस्था का सैलाब, दर्शन के लिए लगी 3 किलोमीटर लंबी लाइन

रुद्रप्रयाग डीएम मयूर दीक्षित (Rudraprayag DM Mayur Dixit) ने कहा कि हमारा प्रयास है कि भक्तों को बाबा केदार के दर्शन त्वरित गति से अधिक से अधिक संख्या में कराए जाएं. इसके लिए क्यू मैनेजमेंट (queue management) का होना जरूरी है. जो भी भक्त दर्शन करने के लिए आ रहे हैं, उनके लिए बैरेकेडिंग की व्यवस्था की गई है, ताकि सभी भक्त लाइन में लगकर दर्शन कर सकें. वीआईपी गेट पर भी अत्यधिक भीड़ जमा हो जाती थी. यहां भी बैरेकेडिंग की गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 10, 2022, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details