उत्तराखंड

uttarakhand

योगी आदित्यनाथ के केदारनाथ दौरे को लेकर तैयारियां तेज, पुख्ता किये गये सुरक्षा इंतजामात

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 6, 2023, 5:59 PM IST

Yogi Adityanath Kedarnath visit योगी आदित्यानाथ देहरादून पहुंच चुके हैं. कल योगी आदित्यानाथ केदारनाथ जाएंगे. योगी आदित्यानाथ के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं.

Etv Bharat
योगी आदित्यानाथ का केदारनाथ दौरा

रुद्रप्रयाग: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के केदारनाथ धाम में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई हैं. शुक्रवार को जिला प्रशासन, मंदिर समिति, मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं राष्ट्रीय सुरक्षा ने संयुक्त रूप से मंदिर परिसर, हेलीपैड समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का मुआयना कर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

योगी आदित्यनाथ का केदारनाथ दौरा

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित केदारनाथ भ्रमण के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर केदारनाथ पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह बाबा केदारनाथ के दर्शन, रुद्राभिषेक एवं विशेष आरती में शामिल होकर विश्व की खुशहाली एवं जन कल्याण की कामना करेंगे. योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे से संबंधित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने संभावित कार्यक्रमों को लेकर व्यवस्थाओं की स्थिति जांची. उच्च अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों से भ्रमण कार्यक्रम के लिए हेली सेवा, हेलीपैड की व्यवस्था, सुरक्षा समेत अन्य अनिवार्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की.

योगी आदित्यनाथ के केदारनाथ दौरे को लेकर तैयारियां तेज

पढे़ं-योगी आदित्यनाथ का उत्तराखंड दौरा, मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में लेंगे हिस्सा, केदारनाथ जाने को लेकर भी चर्चाएं तेज

सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उसकी ड्यूटी का निर्वहन संवेदनशीलता से करने के निर्देश दिए. सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए सभी की जिम्मेदारी तय की गई हैं. बता दें कि इससे पहले 2020 में बाबा केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने पर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केदारनाथ पहुचें थे.

पुख्ता किये गये सुरक्षा इंतजामात

पढे़ं-उत्तराखंड पहुंचे योगी आदित्यनाथ, मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में लेंगे हिस्सा, बदरी-केदार के भी करेंगे दर्शन

इस अवसर पर एडीएम बीर सिंह बुदियाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी केडीए योगेन्द्र सिंह, सीओ विमल रावत, इंचार्ज सीएम सुरक्षा जगमोहन सिंह बिष्ट, इंस्पेक्टर योगेश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार गोपाल चौहान, डीसी एनएसजी मानवेंद्र, एसएचओ मंजुल रावत सहित अन्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details