उत्तराखंड

uttarakhand

केदारनाथ पहुंचे पंचनाम जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरी, पुरोहित समाज ने किया भव्य स्वागत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 29, 2023, 3:56 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 4:27 PM IST

पंचनाम जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरी महाराज ने आज भगवान केदार के दर्शन किये. इस दौरान उन्होंने केदारनाथ में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

Etv Bharat
पंचनाम जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरी

रुद्रप्रयाग: पंचनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज आज केदारनाथ पहुंचे. केदारनाथ स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज ने पूजा अर्चना के साथ ही भगवान केदार के दर्शन किये. इस दौरान उन्होंने मंदिर समिति की यात्रा व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की.

शुक्रवार को पंचनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी महाराज बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे. यहां पहुंचने पर बीकेटीसी सदस्य वीरेंद्र असवाल, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, पुजारी शिवलिंग, प्रबंधक प्रदीप सेमवाल एवं अरविंद शुक्ला, कुलदीप धर्मवान एवं तीर्थपुरोहित समाज ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान केदारनाथ धाम पहुंचे भक्तों ने भी स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया.

पढ़ें-केदारनाथ मंदिर सोना-पीतल मामला, सरकार ने अभीतक नहीं कराई जांच, शंकराचार्य बोले- भगवान के साथ हुए धोखे की हो पड़ताल

केदारनाथ पहुंचने के बाद पंचनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी महाराज ने बाबा केदार के दर्शन किए. साथ ही धाम में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाओं पर खुशी जताई. उन्होंने कहा बाबा का धाम स्वर्ग के स्वरूप है. यहां पहुंचने वाले हर मनुष्य के कष्ट दूर हो जाते हैं. भगवान शंकर हिमालय में बसे हैं. यहां पहुंचने के बाद मन को जो शांति की अनुभूति होती है, वह संसार के किसी कोने में नहीं है. दर्शन के पश्चात बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज को भगवान केदारनाथ का प्रसाद, भस्म तथा अंगवस्त्र भेंट किये.

Last Updated : Sep 29, 2023, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details