उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाबा केदार के अभी तक 9 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके दर्शन, 20 जून तक लगी पंजीकरण पर रोक

केदारनाथ यात्रा ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. धाम में बाबा केदार के अभी तक 9 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं, ये आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. जबकि 20 जून तक लगी पंजीकरण पर रोक लगाई गई. जिससे श्रद्धालुओं को थोड़ा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 17, 2023, 11:36 AM IST

Updated : Jun 17, 2023, 10:19 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम की यात्रा में श्रद्धालुओं के आए दिन का आंकड़ा घटता बढ़ता जा रहा है. कुछ दिन पहले जहां यात्रा में 17 से 18 हजार के करीब तीर्थयात्री पहुंच रहे थे, वहीं बीच में कभी 21 हजार तो अब 15 हजार के करीब तीर्थयात्री बाबा के धाम पहुंच रहे हैं. 53 दिनों की यात्रा में साढ़े 9 लाख करीब श्रद्धालु अब तक दर्शन कर चुके हैं. इसमें 50 हजार के करीब श्रद्धालु हेली सेवाओं से बाबा के दरबार में पहुंचे हैं. वहीं मौसम को देखते हुए सरकार ने 20 जून तक पंजीकरण पर रोक लगा दी गई है, जबकि 30 जून तक हेली सेवाओं की टिकट बुकिंग भी फुल हो चुकी हैं.

बता दें कि 25 अप्रैल को बाबा केदारनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए खोले गये थे. यात्रा कपाट खुलने से लेकर अब तक धाम में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है. बावजूद इसके श्रद्धालुओं की आस्था कम होने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन बाबा के दरबार में हजारों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. यात्रा पड़ावों में तीर्थयात्रियों को पेयजल, स्वास्थ्य, बिजली, दूर संचार से लेकर अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं.
पढ़ें-पूरे भारत से भक्त घर बैठे कर सकते हैं केदारनाथ धाम में दान

जबकि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, डीडीआरएफ के साथ ही होमगार्ड व पीआरडी के जवान तीर्थयात्रियों की सेवाओं में जुटे हैं. कुबेर व भैरव ग्लेशियरों में अभी भी एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के जवान तैनात किये गये हैं, जो श्रद्धालुओं को सुरक्षित यात्रा करवा रहे हैं. इसके अलावा श्रद्धालुओं के घायल व बीमार होने पर ये जवान उन्हें त्वरित गति से स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा रहे हैं. इस बार की यात्रा में तीर्थयात्रियों की मौत का आंकड़ा भी कम देखने को मिला है.

जबकि घोड़े-खच्चरों की मौत भी कम हुई है. यात्रा मार्गों पर जहां तीर्थयात्रियों के लिए जगह-जगह चिकित्सकों की तैनाती की गई है. वहीं घोड़े-खच्चरों के लिए गर्म पानी व अन्य सुविधाएं दी गई हैं. जिससे तीर्थयात्रियों में भी अच्छा संदेश जा रहा है.केदारनाथ धाम की यात्रा को 53 दिन हो गये हैं, जबकि खराब मौसम और बर्फबारी के चलते यात्रा दो दिनों तक बीच में बंद भी रही. बावजूद इसके हजारों की संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंच रहे हैं.

अब तक केदारनाथ यात्रा में 9 लाख 50 हजार से अधिक श्रद्धालु आकर पुण्य अर्जित कर चुके हैं. इनमें 50 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने हेली सेवा के जरिये बाबा केदार के दर्शन किये हैं. इसके अलावा यात्रा पड़ाव में 1 लाख 5 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है, जबकि 3 हजार तीर्थयात्रियों को ऑक्सीजन की सुविधा दी गई.
पढ़ें-चारधाम यात्रा पर आवारा पशु पड़ रहे जान पर भारी, जानें वजह

डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि केदारनाथ धाम में रहने-खाने से लेकर स्वास्थ्य, पेयजल, दूरसंचार, बिजली सहित अन्य सभी सुविधाएं तीर्थयात्रियों को दी जा रही हैं.यात्रियों के लिए ठंड से बचाव को लेकर अलाव की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही केदारनाथ धाम से लेकर अन्य पड़ावों में हर दिन स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि धाम आ रहे तीर्थयात्रियों से फीडबैक भी लिया जा रहा है, जिससे व्यवस्थाओं को और अधिक दुरुस्त किया जा सके. बताया कि सरकार की ओर से 20 जून तक पंजीकरण पर रोक लगाई गई है, जबकि 30 जून तक हेली सेवाओं की टिकटों की बुकिंग भी फुल है.

Last Updated : Jun 17, 2023, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details